Faridabad News : पृथला क्षेत्र के विकास में नहीं छोड़ूंगा कोई कोर कसर बाकि : पं. टेकचंद शर्मा

0
126
I will leave no stone unturned in the development of Prithla area Pt. Tekchand Sharma (1)
पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा।
  • भाजपा प्रत्याशी ने 49 हजार 863 वोट देने पर जताया जनता का आभार

(Faridabad News) पृथला। पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी पंडित टेकचंद शर्मा ने भाजपा के पक्ष में 49 हजार 863 वोट देने पर क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए कहा कि जनता ने जो प्यार व आशीर्वाद उन्हें दिया है, उसके लिए वह हमेशा जनता के ऋणी रहेंगे और लायक बेटे की तरह क्षेत्र की सेवा में समर्पित भावना से काम करेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा ने जीत की हैट्रिक बनाकर बहुमत से सरकार बनाने जा रही है और सरकार बनने पर पृथला क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी जाएगी और जो वायदे उन्होंने चुनाव के दौरान जनता से किए थे, भाजपा सरकार में रहकर वह उसे पूरा करवाएंगे और पृथला क्षेत्र को विकास की राह में अग्रसर करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : तिगांव क्षेत्र के हक-हकूक की आवाज को हमेशा करेंगे बुलंद : ललित नागर