(Faridabad News) पृथला। पीएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर तगा में अल्फालाह यूनिवर्सिटी के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें डॉक्टर ने 200 छात्र व अभिभावकों के स्वास्थ्य की जांच की। डॉक्टर ममता शर्मा ने बताया की यूनिवर्सिटी की तरफ से समय-समय पर गांवों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाते हैं। इस दौरान गांव धौज में लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में छात्रों के साथ अभिभावकों ने बढ़ चढक़र भाग लिया।

शिविर लगाने से गरीब लोगों को काफी सहायता मिल रही

इसी के तहत फतेहपुर तगा के स्कूल में भी स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें महिला विशेषज्ञ, बच्चों के विशेषज्ञ, मधुमेह, रक्तचाप, एनीमिया और अन्य बीमारियों की जांच की गई। इसमें छोटे बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं शामिल है। शिविर लगाने से गरीब लोगों को काफी सहायता मिल रही है।

बीमार होने पर डॉक्टर मनमानी फीस वसूल रहे हैं। जिसके चलते आर्थिक रूप से कमजोर लोग अपना पूरी तरह से इलाज नहीं करा पा रहे हैं । ऐसे लोग शिविर में पहुंच कर अपनी जांच कराकर उसका लाभ उठा रहे हैं। प्रधानाचार्य सतीश चौधरी ने सभी डॉक्टरों का धन्यवाद करते हुए समय-समय पर ऐसे शिविर लगाने का आह्वान किया । इस मौके पर गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : बल्लभगढ़ के विकास में हर रोज रोज जुड़ रही एक नई कड़ी : पं मूलचंद शर्मा