• कला एवं सांस्कृतिक विभाग की आर्ट गैलरी में किया मूर्तिकारों को सम्मानित

(Faridabad News) सूरजकुंड (फरीदाबाद)। हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव एवं सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला प्राधिकरण की वाइस चेयरपर्सन कला रामचंद्रन ने सूरजकुंड मेले में मुख्य द्वार के समीप कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा लगाई गई आर्ट गैलरी का अवलोकन कर मूर्तिकला के धुरंधर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

पर्यटन निगम की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा धातु चित्रकारी को प्रोत्साहन देने के लिए स्थापित की गई इस आर्ट गैलरी में किए जा रहे शिल्प कार्य को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य को केवल किसानों और जवानों के लिए ही नहीं, अपितु पारंपरिक लोक संस्कृति को सहेज कर रखने वाले इन कलाकारों के लिए भी जाना जा रहा है।

हरियाणा अपनी खांटी लोक संस्कृति के लिए विश्व प्रसिद्ध

सांस्कृतिक विरासत की दृष्टि से देखा जाए तो हरियाणा देश का समृद्ध राज्य है। धरती से जुड़ा यह प्रदेश अपनी खांटी लोक संस्कृति के लिए विश्व प्रसिद्ध है। भगवान श्रीकृष्ण ने यहीं आकर पूरी मानव जाति को गीता का पावन उपदेश दिया। उन्हीं के आगमन के कारण इस राज्य को हरि आना अर्थात हरियाणा के नाम से जाना जाता है। हरियाणा का फॉक जहां विदेशों में धूम मचा रहा है, वहीं यहां के चित्रकार, मूर्तिकार, शिल्पकार अपनी कला से पर्यटकों को विस्मित कर रहे हैं।

प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने इस अवसर पर मूर्तिकारों को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि तथा केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल इस आर्ट गैलरी का अवलोकन करेंगे। समारोह में मुख्य अतिथि को भी धातु चित्रकला की एक कृति सम्मान स्वरूप भेंट दी जाएगी। इस अवसर पर पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डा. सुनील कुमार, पूर्व आईएएस व मूर्ति कलाकार वी.एस. कुंडू, अनु, मूर्तिकार हृदय कौशल इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम : प्रियंका मलिक