Faridabad News : हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड सदस्यों ने किया स्प्रिंग वैली तथा ग्राम मांगर स्थित मांगर बनी का सर्वेक्षण

0
79
Faridabad News : हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड सदस्यों ने किया स्प्रिंग वैली तथा ग्राम मांगर स्थित मांगर बनी का सर्वेक्षण
ग्राम मांगर स्थित मांगर बनी का सर्वेक्षण के उपरांत स्थानीय निवासियों के साथ।

(Faridabad News) फरीदाबाद। विश्व पृथ्वी दिवस उपलक्ष्य पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड (एचएसबीबी) द्वारा फरीदाबाद जिले के ग्राम पंचायत कोट स्थित स्प्रिंग वैली तथा ग्राम मांगर स्थित मांगर बनी का सर्वेक्षण किया गया। यह पहल इन स्थलों को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किए जाने की संभावनाओं के तहत की गई।

संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए

निरीक्षण के दौरान बोर्ड के सदस्य अतुल सचिव श्रेयस्कर ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि इस क्षेत्र को जैव विविधता पार्क के रूप में भी विकसित किया जा सकता है, जिससे न केवल इसका संरक्षण होगा बल्कि पारिस्थितिकी पर्यटन, शिक्षा और अनुसंधान को भी बढ़ावा मिलेगा।

बोर्ड के सदस्य सचिव अतुल श्रियास्कर तथा विनोद कुमार कड़वासरा ने दोनों स्थलों का निरीक्षण कर वहां की पारिस्थितिकी, वनस्पति, जल स्रोतों एवं जीव-जंतुओं की विविधता का अवलोकन किया। जैव विविधता प्रबंधन समिति का इस दिशा में योगदान रहा।

ग्राम पंचायत कोट एवं ग्राम मांगर के प्रतिनिधियों तथा स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों ने इस अवसर पर उत्साहपूर्वक भाग लिया। निरीक्षण के दौरान हरियाणा वन विभाग के फरीदाबाद के रेंज अधिकारी अफजल खान, जिला समन्वयक टीम से रूपाली राय, अंशुल और संदीप तेवतिया भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : जेसी बोस विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग का प्रथम पूर्व छात्र सम्मेलन का किया आयोजन