Faridabad News: नेत्रहीन क्रिकेट चेलेंज कप टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हरियाणा ने राजस्थान को हराया

0
141
Haryana defeated Rajasthan in the final match of the Blind Cricket
नेत्रहीन क्रिकेट चेलेंज कप टूर्नामेंट के फाईनल मैच में खिलाडिय़ों को पुरस्कार करते मुख्य अतिथि धर्मवीर गुप्ता व अन्य।

(Faridabad News) फरीदाबाद। हरियाणा नेत्रहीन क्रिकेट संगठन द्वारा सेक्टर 77 स्थित लॉड्र्स क्रिकेट अकादेमी में कराए गए तीन दिवसीय नेत्रहीन क्रिकेट चेलेंज कप टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हरियाणा ने राजस्थान को हराया। राजस्थान ने 20 ओवर मे 164 रन बनाए और हरियाणा ने 15.2 ओवर में ही 168 रन बना लिए अत: हरियाणा टीम को विजयी घोषित किया। इस फाइनल मैच का टॉस फरीदाबाद के दो युवा उद्योगपति विवेक अग्रवाल और पीयूष अग्रवाल द्वारा कराया गया। दोनों युवा उद्योगपति ब्लाइन्ड क्रिकेट मैच देख कर बहुत उत्साहित थे, यह उनका पहला अवसर था। फाइनल मैच के समापन और विजेताओं को पुरूस्कार देने मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद शहर के वरिष्ठ समाजसेवी सुधा रस्तोगी डेंटल कॉलेज के अध्यक्ष धर्मवीर गुप्ता और विशिष्ठ अतिथि के रूप में फ्रैंडस इण्डस्ट्रीज फाउंडेशन के निदेशक गौरव नारंग अपनी पुत्री के साथ, खुशी एक एहसास के अध्यक्ष और महासचिव अजय चावला और पंकज भाटिया पूरे मैच में उपस्थित रहकर मैच को इन्जॉय किया। उनका कहना था कि नेत्रहीन खिलाडिय़ों का मैच पहली बार देखा है ।
मुख्य अतिथि धर्मवीर गुप्ता द्वारा 7 मैच के 7 मेन ऑफ  मैच, तीन मेन ऑफ  द  सीरिज देकर कर खिलाडिय़ों का स्मृति चिन्ह और नकद पुरूस्कार देकर सम्मान किया।  इसी तरह राजस्थान टीम को रनर ट्रॉफी और नकद इनाम देकर सम्मान किया और बाद में करताल ध्वनि के साथ हरियाणा की विनर टीम को बुला कर विनर ट्रॉफी और नकद इनाम देकर सम्मान किया।

संस्था की भूरि-भूरि सराहना करते हुए 51000 रुपए दान देने की घोषणा की।

सी ए दीपक गर्ग और सी ए संजय चांडक ने संस्थान को 11000-11000 रुपए दान दिया।  इसके साथ आज का टॉस करने वाले विवेक अग्रवाल और पीयूष अग्रवाल ने भी 11000 रुपए दान स्वरूप दिए। हरियाणा ब्लाइन्ड क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सी ए अजीत पटवा ने बताया कि 27 जून को हेलेन केलर के 145वेंं जन्म दिवस पर तीन दिवसीय नेत्रहीन क्रिकेट चेलेंज कप टूर्नामेंट का आयोजन किया। उन्होनें सभी टीम का आभार किया कि यह इन्टर स्टेट क्रिकेट सीरीज पूरे अनुशासन और शांति के साथ खेला  उन्होंने धर्मवीर गुप्ता का भी बहुत बहुत धन्यवाद किया। इस अवसर पर जितेंद्र मलिक, के डी मिश्र, दिवाकर मलिक, रघुबीर यादव आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Faridabad News: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित परीक्षाओं के पुख्ता प्रबंध करें पुलिस: डॉ आनन्द शर्मा

 यह भी पढ़ें: Faridabad News: गड्ढे में गिरने से युवक की मौत, रात को दोस्त से मिलकर लौट रहा था