Faridabad News : बिना किसी भेदभाव के देश व प्रदेश में बह रही है विकास की गंगा: शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा

0
199
Ganga of development is flowing in the country and state without any discrimination: Education Minister Seema Trikha
प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा गांव अनखीर में इंटरलॉकिंग टाइल लगने के कार्य का बुजुर्गों से शुभारंभ करवाती हुई।

(Faridabad News) फरीदाबाद। हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत विकासोन्मुखी शासन ने पूरे देश में प्रगति के मार्ग को प्रशस्त किया है। हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने आज गांव अनखीर में इंटरलॉकिंग टाइल लगने के कार्य का शुभारंभ स्थानीय निवासियों एवं महिलाओं से करवाया। उन्होंने कहा कि लगभग 18 लाख रुपये की लागत से लगने वाली इंटरलॉकिंग टाइल के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

सीमा त्रिखा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बडख़ल विधान सभा क्षेत्र में लोगों को बिजली, पेयजल सप्लाई से जुड़ी लाइनों और सीवरेज व्यवस्था तथा पार्को के सौन्दर्यकरण सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा वचनबद्ध है और इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के देश व प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। विकास एक निरंतर प्रक्रिया है जो हमेशा जारी रहेगी। विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

इस अवसर सत्येन्द्र पांडे, कपिल शर्मा, भजन लाल, अवनीश द्विवेदी, हरीश गोला, चमन गर्ग, विपिन तंवर, रविंद्र बिधूड़ी, संजय बिधूड़ी, कृष्ण तंवर, शीश पाल तंवर, बक्शी पंडित, राजन पंडित, धनीराम, बाबूलाल, दिव्या गर्ग, सिंहराज नेता, महेंद्र तंवर, बिशम्बर तंवर, करतार तंवर, मोमी तंवर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।