Faridabad News : पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा नए व पुराने कार्यकत्ताओं साथ पहुंचे फिल्म देखने

0
118
Faridabad News : पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा नए व पुराने कार्यकत्ताओं साथ पहुंचे फिल्म देखने
: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ कार्यकत्र्ता
  • पत्रकार समाज का आईना, पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ है : मूलचंद शर्मा

(Faridabad News) फरीदाबाद। पूर्व कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ से विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने लगभग तीन सौ अधिक कार्यकर्ताओं के साथ फरीदाबाद के सिल्वर सिटी मॉल में हिंदी फि़ल्म द साबरमती रिपोर्ट देखने पहुंचे। इस दौरान भाजपा के नए वरिष्ठ कार्यकत्र्ताओं के अलावा वे युवा कार्यकत्र्ता भी मौजूद थे, जिन्होंने हाल ही में भाजपा की सदस्यता ली।

सच्ची पत्रकारिता हमेशा समाज को न्याय दिलाने का करती है काम 

विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि यह फिल्म गुजरात के गोदरा कांड की सच्ची घटनाओं पर आधारित है और न्याय की जीत को दर्शाती है उन्होंने कहा कि फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि सच्ची पत्रकारिता हमेशा समाज को न्याय दिलाने का काम करती है। इसीलिए पत्रकार समाज का आईना होते हैं।

पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ है। विधायक मूलचंद शर्मा ने अपने करीब पोने दो सो कार्यकर्ताओं के साथ यह फि़ल्म देखी और फि़ल्म में दिखाए गए दर्दनाक और मार्मिक दृश्य से भावुक होते हुए, कहा कि साबरमती एक्सप्रेस में हुआ गोदरा कांड दिल को झकझोरने वाला था।

इस कांड के सभी असल दोषियों को सजा मिलना ही उन सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए यज्ञ में आहुति के बराबर होगी। उन्होंने फि़ल्म में किरदार निभाने वाले सभी कलाकारों की जमकर तारीफ़ की।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : निशुल्क खाटू यात्रा करवा पुण्य कमा रहे शिक्षाविद दीपक यादव : मूलचंद शर्मा