Faridabad News : समाज कार्यों में सभी लोगों को आगे आकर मदद करनी चाहिए, ताकि जरूरतमंदों का भला हो सकें: विजय प्रताप

0
45
Everyone should come forward and help in social work, so that the needy can benefit Vijay Pratap
वारियर सर्विस क्लब फरीदाबाद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मेवात जिले के पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करते प्रधान सीए मनोज जैन व अन्य।
  • वारियर सर्विस क्लब फरीदाबाद का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

(Faridabad News) फरीदाबाद। वारियर सर्विस क्लब फरीदाबाद द्वारा होटल मिलन प्लाजा में 2024-25 के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मेवात जिले के पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप मौजूद रहे। इस मौके पर 2024-25 के सभी सदस्यों को इंस्टॉलेशन चेयरमैन पुनीत ने शपथ दिलाई एवं सभी आए हुए गणमान्य अतिथियों को क्लब के कार्यों से अवगत करवाया।

इस अवसर पर क्लब के प्रधान सीए मनोज जैन ने आये हुए सभी अतिथियों का फूलों का बुक्के भेंट कर स्वागत किया तथा आए हुए अतिथियों का स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान मनोज जैन व उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी जैन ने शपथ समारोह से पूर्व अपनी माता श्रीमती मंजू जैन एवं पिता दिनेश चंद जैन एसई उन्नति के लिए आशीर्वाद लिया।
उपस्थित अतिथियों व क्लब सदस्यों को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि वारियर सर्विस क्लब फरीदाबाद सामाजिक कार्य में आगे रहता है।

रक्तदान शिविर, गरीबों व जरूरतमंदों की सहायता करना, गरीब कन्याओं के विवाह में आर्थिक मदद करना आदि कार्य किए जा रहे है। श्री प्रताप ने कहा कि समाज कार्यों में सभी लोगों को आगे आकर मदद करनी चाहिए, ताकि जरूरतमंदों का भला हो सका। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में आने पर उन्हें काफी प्रसन्नता महसूस होती है क्योंकि इस तरह के कार्यक्रमों में आने से समाजसेवा को बढ़ावा मिलता है एवं समाजसेवा करने की जिज्ञासा पैदा होती है।

समारोह को सम्बोधित करते हुए डिस्ट्रिक गर्वनर पुनीत मिश्रा ने कहा कि वारियर सर्विस क्लब फरीदाबाद का मुख्य ध्येय समाजसेवा है और इस समाज सेवा में क्लब के सभी सदस्य एकजुट होकर रहे ताकि क्लब उन्नति की डगर पर पहुंचे।
समारोह के अंत में प्रधान मनोज जैन ने कहा कि क्लब समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा कैम्प, गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों की सहायता में बढ़-चढक़र हिस्सा लेता है साथ ही वह अपने कार्यकाल में नए प्रोजेक्ट शुरू कर लोगों की अधिक से अधिक सेवा कार्य करेगें।इस अवसर पर प्रधान मनोज जैन और उनकी धर्म पत्नी लक्ष्मी जैन, सचिव अनुराग गर्ग, दीपक जैन, हितेश, पुनित मिश्रा, राजीव कपूर, अजय गुप्ता, सुशील गुप्ता, संजीव वाधवा और अन्य क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे