(Faridabad News) फरीदाबाद। शिक्षाविद दीपक यादव के संयोजन में शनिवार की देर शाम 500 से ज्यादा यात्रियों का जत्था सेक्टर दो से खाटू श्याम की यात्रा के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर आठ बसों एवं निजी वाहनों में यात्री खाटू धाम के लिए निकले जिन्हें बल्लबगढ़ के विधायक एवं पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा, महामंडलेश्वर भैया महाराज आदि ने हरी झंडी दिखाई।
इस अवसर पर मूलचंद शर्मा ने बताया कि शिक्षाविद होते हुए दीपक यादव ने सैकड़ों की संख्या में लोगों को बाबा खाटू धाम मंदिर की यात्रा करवा कर अति पुण्य का कार्य किया है। वह आज की युवा पीढ़ी के लिए मिसाल बन गए हैं। शर्मा ने कहा कि बाबा खाटू हारे का सहारा के नाम से विख्यात है। वह सभी की रक्षा करें। विधायक शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सबसे पहले बाबा की कृपा से मंत्री रहते हर जिले से तीर्थ के लिए बसें भेजने का काम किया था।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी भैयाजी महाराज ने कहा कि सनातन परंपरा में तीर्थ यात्रा का विशेष महत्व है। हमें तीर्थ यात्रा पर जाना चाहिए। इस कार्य को करके शिक्षाविद दीपक यादव बढिय़ा कार्य कर रहे हैं। इससे धर्म को मजबूती मिलेगी। वहीं यात्रा के संयोजक शिक्षाविद दीपक यादव ने बताया कि खाटू श्याम की कृपा से इतनी सुंदर व्यवस्था हुई है कि मेरे पास शब्द नहीं हैं।
यादव ने बताया कि हमने दो बस ले जाने की योजना बनाई थी लेकिन अब तक 19 बसों के लायक रजिस्ट्रेशन हो गए हैं। जिन्हें दो बार में ले जाएंगे। आज आठ बसें जा रही हैं और 14 दिसंबर को बाकी बसें जाएंगी। उन्होंने बताया कि लोगों के चेहरे पर खुशी देख कर मैं बहुत प्रसन्न हूं।
इस अवसर पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव, शिक्षाविद सत्यवीर डागर, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, समाजसेवी योगेश बंसल, भाजपा नेता लखन बेनीवाल, शिव कुमार शर्मा, पूरन यादव, रामरतन प्रधान, कौशल शर्मा, आनंदपाल राठी, सी एम शर्मा, बिजेंद्र चाहर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई, 44 वाहन चालकों के काटे चालान
संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने की दी सूचना Jhajjar News (आज समाज)…
किसानों से सांसदों को ई-मेल के जरिए भेजा मांग पत्र किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल…
कुछ मामलों में आंसर शीट के पहले पन्ने को हटाकर उसे दूसरी शीट पर सिल…
अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या हुई 8 करोड़ 26 लाख पहुंची…
बाहर से सवारी बैठाने और उतारने पर होगी कार्रवाई Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा…
अध्यक्ष अध्यक्ष आरके खन्ना सुनेंगे फरियादियों की शिकायतें Kaithal News (आज समाज) कैथल: उपभोक्ता शिकायत…