Faridabad News: डीटीपी विभाग ने आठ एकड में बनी तीन अवैध कालोनियों में चलाया पीला पंजा, ढहाए अवैध निर्माण

0
79
DTP department used yellow claw in three illegal colonies built on eight acres
घीड़ा गांव के पास बनी अवैध कालोनी में निर्माण को ढहाती हुआ अर्थमूव

(Faridabad News)पुन्हाना।जिला योजनाकार विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को पुन्हाना के पैमाखेडा, डूडौली, घीड़ा व ठेक गांव से लगते हुए बनी तीन अवैध कालोनियों पर पीला पंजा चलाया। जिला नगर योजनाकार बिनेश कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में करीब आठ एकड़ में बनी तीन कालोनियों के अवैध निर्माण गिराए गए। इस दौरान डीटीपी टीम के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। विभाग की टीम ने बिना सरकार के अनुमति के कालोनियां काटने तथा अवैध निर्माण करने पर लोगों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

अवैध कालोनियां बनाए जाने की मिल रही हैं शिकायतें।

जिला नगर योजनाकार अधिकारी बिनेश कुमार ने बताया कि जिले में बडी संख्या में अवैध कालोनियां बनाए जाने की काफी शिकायतें मिल रही हैं। जिसको लेकर लेकर विभाग द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बृहस्पतिवार को भी विभाग की टीम ने पुलिस को साथ लेकर तोड-फोड अभियान चलाया। विभाग की तोड़-फोड़ की कार्रवाई शाम तक जारी रही। जिसके तहत डूडौली, पैमाखेड़ा, घीड़ा व ठेक गांव में आठ एकड में बनी तीन कालोनियों में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण के साथ ही अवैध रास्तों को भी ढहाया गया। इन कालोनियों को काटने वाले लोगों को विभाग द्वारा पहले ही नोटिस दे दिया गया था। वहीं, अवैध कालोनी बना रहे प्रापर्टी डीलरों को भी बिना अनुमति के प्लाट काटने व निर्माण ना करने की चेतावनी भी दी गई है। अगर इसके बाद भी ये लोग बाज नहीं आते हैं तो जल्द ही उनके विरूद्ध मामला भी दर्ज कराया जाएगा।

अवैध कालोनी में प्लाट लेने से बचें

लोगों से अपील है कि वो अवैध कालोनी में प्लाट लेने से बचें। किसी भी कालोनी में प्लाट लेने से पहले जिला नगर योजनाकार विभाग से उसकी वैधता की जानकारी जरूर ले लें, ताकि उनकी मेहनत की कमाई गलत हाथों में ना जा सके।
बिनेश कुमार, जिला नगर योजनाकार अधिकारी नूंह।

यह भी पढ़ें : https://www.aajsamaaj.com/faridabad-news-police-will-take-action-against-peoples-who-drink-and-serve-liquor/