- न्याय हित में कार्य करने वाले पांच पुलिसकर्मी को मिला इनाम,लापरवाह को पुलिस कप्तान ने लगाई फटकार
(Faridabad News) पलवल। जिला भर में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाए तथा गैर कानूनी धंधा करने वालो के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए । उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन ने थाना चांदहट पलवल में आयोजित शिकायत निवारण शिविर की अध्यक्षता करते हुए वहां उपस्थित पर्यवेक्षण अधिकारी नरेंद्र कुमार,थाना एवं क्राइम यूनिट प्रबंधकों को दिए।
आमजन से मैंत्रिपूर्ण व्यवहार करें और अपराध और अपराधियों से सख्ती से निपटें
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने थाना चांदहट पलवल से सम्बन्धित क्राइम डायरी पर विस्तार से चर्चा की और अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने की कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि आमजन से मैंत्रिपूर्ण व्यवहार करें और अपराध और अपराधियों से सख्ती से निपटें । इस दौरान पुलिस कप्तान पलवल ने थाना का औचक निरिक्षण कर लंबित मदों के निष्पादन एवं स्वच्छता बारे निर्देश दिए।
शिविर कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत निवारण शिविर कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है तथा आमजन का पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करना है। इसका उद्देश्य गैर जिम्मेवार पुलिस अधिकारियों की जवाब देही सुनिश्चित करना भी है। पुलिस का लक्ष्य जनता की सुरक्षा व सेवा है। कार्यक्रम में उपस्थित जनता ने बारी-बारी अपनी शिकायतें रखीं।
पीड़ितों की समस्याएं सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों से मामले की जानकारी ली तथा शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया। आज आयोजित शिविर में 33 शिकायतें आई। अधिकतर शिकायत मारपीट मामलों में गिरफ्तारी, पारिवारिक एवं जमीनी विवाद से जुडी थी जिनका जल्द से जल्द नियम अनुसार निपटारा करने के निर्देश दिए गए हैं। शिविर में आई लगभग सभी शिकायतों का समाधान किया गया है ।
यह पुलिस की कार्यक्षमता और कार्रवाई को दर्शाता है। उन्होने बताया कि काम में लापरवाही व कोताही मिलने पर जहाँ दो एस आई के खिलाफ विभागीय के कार्यवाही के आदेश दिए है ।वहीं चौकी प्रभारी अमरपुर, अलावलपुर, बागपुर सहित एक एस आई,3 ए एस आई व एक महिला हेड कांस्टेबल को अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र/ रिवॉर्ड की घोषणा भी की गई है।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : 110 लोगों ने कराई निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में जांच