(Faridabad News) बल्लभगढ़। दुबई एशियन गेम्स में सही गांव के रहने वाले दीपांशु मलिक ने बॉक्सिंग में 90 किलो भार वर्ग में सिल्वर पदक जीता है। दीपांशु मलिक के सिल्वर मेडल जीतने से गांव वासियों में खुशी की लहर है। दीपांशु सिंही गांव का रहने वाला है जिनकी उम्र 24 साल है दीपांशु मलिक ने 2023 में नेपाल में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर सीही गांव का नाम रोशन किया। दीपांशु मलिक दो इंटरनेशनल और तीन नेशनल कांस्य और गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।
माता अनीता मालिक ने बताया कि दीपांशु प्रतिदिन पूरी मेहनत करता है इसका फल सिल्वर मेडल के रूप में मिला है। इस मौके पर गांव के तमाम लोगों ने स्वागत किया जिनमें मुख्य रूप से चौधरी चंद्रपाल तेवतिया, चौधरी अमरजीत मलिक, प्रधान शिव सिंह मलिक, कुलदीप शर्मा, रामकिशन मालिक, मनोज मालिक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jaipur News : बिना गठबंधन कांग्रेस के लिए आसान नहीं है उप चुनाव की राह