फरीदाबाद। फऱीदाबाद विधानसभा एसी नगर में नाला जाम होने की वजह से पहली ही बारिश में भर गया लोगों के घरों में पानी आने पर युवा नेता गौरव चौधरी पहुंचे लोगों के बीच और जिला प्रशासन से की नाले की सफाई करने की मांग। उन्होंने कहा कि मानसून शुरू होने वाला है और एक ही बारिश ने सरकार के दावों एवं कार्यों की पोल खोलकर रख दी है। बारिश के दो दिन बाद भी लोगों के घरों से पानी की निकासी नहीं हुईं है। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के एसी नगर में लगभग 40 हजार से अधिक वोट हैं, लेकिन भाजपा के विधायक एक बार भी यहां के लोगों की सुध लेने नहीं आते। लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं, लेकिन भाजपा के नेता हवा-हवाई बातें करने से नहीं चूक रहे हैं। उन्होंने निगम प्रशासन को भी जमकर लताड़ लगाई कि यहां पर जो नाला है, उसकी कई सालों से सफाई नहीं की गई है। नाले में गंद, पॉलीथीन भरी हुई हैं। अधिकारी अगर इसको साफ करवा देते हैं, तो बारिश में लोगों को राहत मिल सकती है, वरना पूरी बारिश लोगों को गंदे पानी से दो-चार होना पड़ेगा। नाले से पानी की निकासी न होने के चलते लोगों के घरों में जा रहा है। गौरव चौधरी ने कहा कि वह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर यहां पर नाले को साफ कराने में पूर्ण सहयोग देंगे और मेरी निगम प्रशासन से अपील है कि इन लोगों को भी जीने का मौका दें। नाले की सफाई कराई जाए, ताकि ये लोग इस नरक भरी जिंदगी से बाहर आ सकें। इस मौके पर उन्होंने एसी नगर की तंग गलियों से गुजरकर लोगों के घरों में भर रहे पानी और मस्जिद के सामने भरे हुए पानी का भी मुआयना किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने अपना आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि कोई भी नेता इस स्लम बस्ती में आने के लिए तैयार नहीं है, उनको यहां से बदबू आती है। लेकिन, जो लोग यहां रह रहे हैं, वह नरक में रहने को मजबूर हैं।
—
फोटो परिचप : एसी नगर में लोगों के बीच पहुंचे युवा नेता गौरव चौधरी।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.