Faridabad News : दीपक यादव ने रखीं विधायक मूलचंद शर्मा के समक्ष कॉलोनियों की समस्याएं

0
149
Faridabad News : दीपक यादव ने रखीं विधायक मूलचंद शर्मा के समक्ष कॉलोनियों की समस्याएं
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा समस्याओं लेकर शिक्षाविद दीपक यादव से चर्चा करते हुए।
  • जल्द दी जाएगी,बड़ी सीवर लाइन और सीमेंटेड सडक़े जैसे सुविधाएं : मूलचंद शर्मा

(Faridabad News) फरीदाबाद। बल्लभगढ़ सेक्टर-2 निवासी शिक्षाविद दीपक यादव ने अपनी टीम के त्रिखा कालोनी, रघुवीर कालोनी, भाटिया कालोनी और सेक्टर-2 की समस्याओं को देखते हुए शुक्रवार पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बल्लभगढ़ विधायक पं. मूलचंद शर्मा से सेक्टर दो कार्यालय पर पहुंंचकर मुलाकात की।

इस क्रम में शिक्षाविद दीपक यादव ने अथक प्रयासों से उपरोक्त कालोनियों को सरकार से पास कराने पर आभार व्यक्त करते हुए विभिन्न कॉलोनियों में आ रही समस्याओं को दूर करने का लिए विस्तार से चर्चा की। जहां शिक्षाविद दीपक यादव ने आम लोगों की तरफ से कहा कि कॉलोनियों में छोटी सीवर लाइन डाली हुई हैं और टाइल्स की पुरानी सडक़े हैं, जिनकी हाल-फिलहाल खस्ता हालत है।

वहीं लोगों की पेयजन समस्या को लेकर मीठे पानी की भी समस्या उठाई। इस मुलाकात के दौरान दीपक यादव ने मूलचंद शर्मा से मांग की हैं की रघवीर,भाटिया और त्रिखा कालोनी में भी सिमेंट्ड सडक़े और गलिया बनवाई जाये जैसे की विधानसभा की अन्य कालोनियों में बनी हुई हैं।

ल्द लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी तमाम सुविधाएं

शिक्षाविद दीपक यादव की समस्याओं को सुनने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही रघुवीर कालोनी, भाटिया कालोनी, त्रिखा कालोनी और कुछ पार्ट सेक्टर 2 का कुछ हिस्सा है, जिसमें बड़ी सीवर लाइन और सीमेंटेड सडक़े बनवाई जाएगी।

वहीं विधायक मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धन्यवाद रेली बल्लभगढ़ में की जाएगीं, जिसमे बल्लभगढ़ के आडोटोरियम का भी लोकार्पण करवाया जाएगा। इसी धन्यवाद रेली के माध्यम से उपरोक्त समस्याओं को दूर करने के लिए घोषणाएं कराई जाएगी।

इस इलाके में ये सभी कार्य पूरे कराए जाएंगे। इस अवसर पर शिक्षाविद दीपक यादव के साथ आधा दर्जन से अधिक कॉलेनियों तेजपाल मास्टर,जगदीश मास्टर, पुष्पेंद्र त्यागी, मनोज यादव,राजेंद्र शर्मा के अलाव गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : जन सुनवाई में एक ही छत के नीचे मिल रहा है जरुरतमंदो को तमाम समस्याओं का समाधान : विक्रमसिंह