Faridabad News : गांव खेड़ी कलां में मनाई दीनबंधु सर चौधरी छोटूराम की जयंती

0
72
Faridabad News : गांव खेड़ी कलां में मनाई दीनबंधु सर चौधरी छोटूराम की जयंती
पुष्प-माला अर्पित कर सभी एक साथ।

(Faridabad News) ग्रेटर फरीदाबाद। चौधरी छोटू राम सेवा समिति खेड़ी कलां फरीदाबाद द्वारा रविवार को बसंत पंचमी का पर्व एवं रहबर ए आज़म दीनबंधु सर चौधरी छोटूराम की जयंती चौधरी छोटूराम सामुदायिक केंद्र खेड़ी कलां में समिति के प्रधान सत्यपाल नरवत की अध्यक्षता में मनाई गई।

ग्राम वासियों ने चौधरी छोटू राम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

महासचिव पवन कुमार द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में समिति के उपप्रधान चंद्रवीर भारद्वाज, सहसचिव रिशिपाल जांगड़ा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार एवं कार्यकारी सदस्य बच्चू सिंह, श्यामवीर, अनूप कुमार, अमित, धर्मवीर और कुलदीप सम्मिलित थे। सर्वप्रथम सभी उपस्थित ग्राम वासियों ने चौधरी छोटू राम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और चौधरी छोटू राम अमर रहे, किसानों के मसीहा अमर रहे आदि नारे लगाए।

इस अवसर पर राजेंद्र सोलंकी, पंडित प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष किसान सेल इनेलो फरीदाबाद, रामकिशन, जगदीश, महेंद्र, मंगलीराम, कृष्ण पहलवान, रोहित नरवत, सचिन क्रङ्ख्र खेड़ी कलां, चंद्र सिंह, प्रकाश, गिरिराज, भजनलाल, मोहनलाल, कृष्ण, गोविंदा, दिनेश भारद्वाज, ब्रह्मानंद, सुभाष सोलंकी, नंदू, शिवकुमार, वेदपाल, ज्ञानचंद, नरेश, विजेंद्र, सतीश, रविंद्र, जीतू, जितेंद्र बाल्मीकि आदि ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : सचिव बिजेंद्र सौरोत के नेतृत्व में दूसरे दिन यूथ रैडक्रांस प्रशिक्षण शिविर का हुुआ आयोजन