- पांच कुंडीय हवन यज्ञ कर मनाया सरस्वती सी. सै. स्कूल का बनाया 35वां स्थापना दिवस
(Faridabad News) फरीदाबाद। संस्कार एक ऐसी रोशनी होती है जिससे समाज और देश सदा प्रकाशमान होते हैं, इसी से समाज की नींव मजबूत होती है उक्त बातें शुक्रवार को सरस्वती सी. सै. स्कूल सिकरौना के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ तेजपाल शर्मा ने कह कर उपस्थित छात्रों, छात्राओं व अभिभावकों के सम्मुख देश के मौजूदा हालात में भटके युवाओं के संदर्भ में कही।
स्कूल के स्थापना दिवस पर गायत्री प्रज्ञा पीठ बल्लभगढ़ के तत्वावधान में पंडित रमेश पांडेय व उनके सहयोगियों द्वारा पांच कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। आगंतुकों का छात्राओं द्वारा फूल मालाओं, पटका आदि डालकर चंदन तिलक का स्वागत किया।
251 लोगों को साहित्य पुस्तकें तथा पौधे देकर हरित प्रकृति का संदेश दिया
इस अवसर पर स्कूल के पूर्व तथा मौजूदा लगभग 50 शिक्षकों के साथ ही आसपास के मौजिज लोगों ने हिस्सा लिया। स्मृति भेंट के तौर पर यज्ञकर्ता ब्राह्मणों व उपस्थित शिक्षकों व मौजीज 251 लोगों को साहित्य पुस्तकें तथा पौधे देकर हरित प्रकृति का संदेश दिया।
साथ ही साथ विद्यालय प्रांणय में पहुुंच अभिभावक,बच्चें, बुर्जुग और अतिथियों के लिए वृहद भंडारे का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रमुख तौर पर पूर्व विधायक पंडित टेकचंद शर्मा, ब्लॉक समिति बल्लभगढ़ के उप चेयरमैन व स्कूल के पूर्व छात्र रविन्द्र डागर, शिक्षाविद नारायण डागर, सतीश फोगाट, संजय नगर, जय प्रकाश राय, दुष्यंत डागर, कुलदीप राठी, नितिन कौशिक, गोपाल शर्मा, सतपाल शर्मा, सतबीर शर्मा, ताराचंद कौशिक, प्रोमिला कौशिक, कल्पना भारद्वाज आदि मौजूद रहे
यह भी पढ़ें : Faridabad News : सीएम विंडों एवं समाधान शिविर में आई शिकायतों का जल्द से जल्द करे निपटान : विक्रम सिंह