- दो दर्जन गांवों के लोगों को मिलेगी राहत, ग्रामीणों ने जताया आभार
(Faridabad News) फरीदाबाद। सीकरी धोज रोड के निर्माण कार्य का पीडब्ल्यूडी (सडक़ और भवन) विभाग द्वारा फिर से तेज गति के साथ शुरू कर दिया गया है। बता दें की इस सडक़ का निर्माण कार्य लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हुआ था, उसके बाद बीच में यह कार्य धीमी गति से चल रहा था और इस रोड पर धूल और मिट्टी से लोगों का निकलना दूभर हो रहा था। रोड पर फैली हुए गिट्टियां बाइक चालकों के लिए दुर्घटना के साथ-साथ उनके जी-जंजाल बन गई थी, लेकिन विभाग द्वारा फिर से इस रोड की निर्माण कार्य को तेज गति के साथ शुरू कर दिया है ।
बोले ग्रामीण :
1- इस कड़ी में ग्रामीणों से हुई बातचीत में ग्रामीण नवीन शर्मा का कहना है कि इस रोड का निर्माण कार्य अभी सीकरी गांव की फिरनी में भी अधूरा है और नंगला जोगियान से लेकर भनकपुर के बीच भी कार्य अधूरा पड़ा हुआ है लेकिन कल से कार्य शुरू किया गया है।
2- ग्रामीण रघुवीर सिंह ने कहा कि इस सडक़ पर दिन भर धूल उड़ती है जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है सडक़ बनने के बाद राहत मिलेगी, उन्होंने सरकार और प्रशासन का आभार जताया। कई सालों से खराब सडक़ को नए सिरे से बनाने का कार्य शुरू किया है सडक़ का कुछ कार्य हो चुका है बाकी का कार्य भी जल्द होगा ऐसी उम्मीद है।
इन गांवों को मिलेगा फायदा
इस सडक़ से सीकरी,नंगला जोगियान,भनकपुर, सिकरोना,फतेहपुर बिल्लौच,कबूलपुर बंगार सहित काफी गावों के लोगों को इस सडक़ के बनने से लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : जमाल गांव के ढाणी ज्ञानदीप में 24 घंटे बिजली की हुई सप्लाई