• खुद की जिंदगी को खतरे में डालने वाले 56796 दो पहिया वाहन चालकों के चालान किए गए -ड्रिंक एंड ड्राइव
  • कार खुद की व दूसरों की जिंदगी खतरे में डालने वाले 1689 आरोपियों के भी किए चालान

(Faridabad News) फरीदाबाद। एडीजीपी यातायात हरदीप सिंह दून व पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के आदेशानुसार डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर के निर्देश पर एसीपी ट्रैफिक के मार्गदर्शन में एसएचओ ट्रैफिक के नेतृत्व में यातायात पुलिस की सभी टीमों के द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान किए गए है।

कर्मचारियों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के संबंध में लगातार जागरूक किया जा रहा

डीसीपी ट्रैफिक ने जानकारी देते हुए बताया कि सडक़ दुर्घटना में कमी लाने और ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना पर अंकुश लगाने के अंतर्गत रोड सेफ्टी टीम और ट्रैफिक पुलिस ने इस वर्ष जनवरी से एक्सीडेंट फ्री फरीदाबाद-सुरक्षित फरीदाबाद अभियान के अंतर्गत ट्रक-ऑटो- टैक्सी मालिक/ ड्राइवर के अलावा फरीदाबाद स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं और शहर की विभिन्न कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के संबंध में लगातार जागरूक किया जा रहा और एक्सीडेंट फ्री फरीदाबाद बनाने की शपथ दिलाई जा रही है।

बावजूद इसके लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं ,ऐसे 2,08,111 व्यक्तियों के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान भी काटे गए। अपनी वह दूसरों की जिंदगी खतरे में डालने वाले मोटर व्हीकल अधिनियम के अंतर्गत किए गए अपराध जैसे ड्रिंक एड़ ड्राइव 1689, रॉंग साइड ड्राइव 18079, वाहन चालाते समय मोबाईल का प्रयोग 634, खतरनाक ड्राइविंग 4111, ओवर स्पीड 16573, विदाउट हेलमेट 56796 ट्रिपल राइडिंग 4329, विदाउट सीट बेल्ट 3023, नो एंट्री 7232, लाइन चेंज 4568, रॉंग पार्किंग 42374,

मार्च माह में कुल 95373 चालान काटे गए थे

इसके अलावा ब्लैक फिल्म 2630, प्रेशर हॉर्न 547, बुलेट पटाखा छोड़ने 247 और बिना नम्बर प्लेट 3392 इत्यादि सहित अन्य नियमों की उल्लंघना करने पर जनवरी से मार्च माह मे 2,08,111 चालान किए गए। पिछले वर्ष 2024 जनवरी से मार्च माह में कुल 95373 चालान काटे गए थे

जिसमे ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में मात्र 215 चालान किए गए थे। जबकि इस तिमाही में 1689 ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान किए गए हैं इस कड़ी डीसीपी ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत वाहन चालको के चालान कर 1,86,25,975/-रु जुर्माना वसूल किया गया है। जिसमें जनवरी से मार्च माह एक्सीडेंट में 20 प्रतिशत की कमी आई है वहीं अकेले मार्च माह में 40 प्रतिशत की कमी आएंगे। वहीं वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविर में जुड़े मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी