(Faridabad News) फरीदाबाद। भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को गांव अनंगपुर में लगभग 2 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाली गलियों की सडक़ो के निर्माण कार्य का उद्घाटन विधिवत तरीके से गांव के बुजुर्गों से नारियल तुड़वाकर किया। इस अवसर पर उनके साथ बडख़ल विधायक धनेश अदलखा भी मौजूद रहे।
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कहा कि पिछले 10 सालों में जो अभूतपूर्व विकास जिला में हुआ है, वह सभी के सामने है। उन्होंने बताया कि इस विकास कार्य का प्रमाण हर गांव, हर सडक़, और हर सार्वजनिक सुविधा में दिखाई दे रहा है। उन्होंने ने कहा कि ये सभी कार्य उनके मंत्रालय और राज्य सरकार की पूरी मेहनत का नतीजा हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में संभव हो पाए हैं।
नायब सिंह सैनी की सरकार ने सबका साथ, सबका विकास की नीति को पूरी तरह से अपनाया
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने सबका साथ, सबका विकास की नीति को पूरी तरह से अपनाया है, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास और सरकारी सेवाओं के लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जो काम पहले कभी नहीं हो पाए, वे आज हो रहे हैं, और यह सब प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में हो रहा है।
गांवों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी, और हम सभी मिलकर अपने प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। बडख़ल विधायक धनेश अदलखा ने अनंगपुर गांव के सरदारी और ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि गांव के विकास के लिए जल्द ही नए टेंडर जारी किए जाएंगे। इस अवसर पर पार्षद वीरेंद्र भड़ाना, गांव के सरपंच, पंचायत सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Jind News : रोजखेड़ा की बेटी अन्नू का हॉकी इंडिया वुमेन सीनियर टीम में सिलेक्शन