Faridabad News : यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर कनिष्क अग्रवाल ने फरीदाबाद का नाम देश में किया रोशन

0
66
Faridabad News : यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर कनिष्क अग्रवाल ने फरीदाबाद का नाम देश में किया रोशन
यूपीएससी की घोषित परिणाम में 279वीं रैंक हासिल करने कनिष्क अग्रवाल का पौधा देकर स्वागत करते वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलजीत कौशिक व अन्य सहयोगी
  • वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलजीत कौशिक ने कनिष्क अग्रवाल का किया स्वागत

(Faridabad News) फरीदाबाद। दो दिन पहले घोषित संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा के रिजल्ट में फरीदाबाद के सेक्टर-28 निवासी कनिष्क अग्रवाल द्वारा ऑल इंडिया 279वीं रैंक हासिल कर फरीदाबाद का नाम पूरे देश में रोशन किया है।

आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलजीत कौशिक ने अपने साथी पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, राजा सैनी के साथ कनिष्क अग्रवाल को उनके निवास स्थान पर जाकर बधाई दी पौधा भेंट कर बधाई दी और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलजीत कौशिक ने कहा कि कनिष्क अग्रवाल ने 2020 से यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करना शुरू किया और बिना कोचिंग घर पर रहकर ही पढ़ाई की और आखिरकार उन्हें चार साल बाद इसमें सफलता मिल ही गई।

कनिष्क की उपलब्धि से पूरी फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र गौरवान्वित हुआ

पूरे फरीदाबाद में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कनिष्क अग्रवाल एकमात्र छात्र है। उन्होंने कहा कि कनिष्क की उपलब्धि से पूरी फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है।

श्री कौशिक ने कनिष्क के दादा मास्टर जगदीश अग्रवाल, पिता सतेन्द्र कुमार अग्रवाल व मां मीनाक्षी अग्रवाल सहित अन्य परिजनों को भी बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने जिस प्रकार से कनिष्क को बेहतर शिक्षा और संस्कार दिए, उसी का ही परिणाम है कि आज कनिष्क ने न केवल अपना बल्कि अपने परिवार का नाम भी पूरे देशभर में रोशन किया है।

श्री कौशिक ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए अपार गर्व का क्षण है, बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों के लिए भी अत्यंत गौरवपूर्ण है। कनिष्क अग्रवाल ने अपनी कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय और अनुशासन के बल पर यह सफलता अर्जित की है, जो आज क्षेत्र के हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है कि अगर लग्न से पढाई की जाए तो हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें : Faridabad News : जिला न्यायालय परिसर फरीदाबाद में आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को दी श्रद्धांजलि