(Faridabad News) फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी की फरीदाबाद से मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने विश्वकर्मा पार्क सेक्टर-65 और बल्लभगढ़ के ब्रह्मकुमारी आश्रम में जनसंपर्क अभियान में जनंसपर्क कार्यक्रम में शिरकत करके निकाय चुनाव में कमल के फूल को खिलाने का अपील की ।

उन्होंने कमल के फूल के सामने का बटन दबाकर ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की। इस अवसर पर हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया, भाजपा नेता रोहित भाटिया, प्रिय सहगल, प्राची खुराना आदि उपस्थित रहे।

लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की

भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने विश्वकर्मा पार्क में लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि आने वाली 2 मार्च को नगर निकाय चुनाव में कमल के फूल के सामने का बटन दबाकर अपने बेहतर भविष्य के लिए अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम के हर वार्ड में कमल खिलाना ही हम सबका प्रयास है। इस प्रयास में फरीदाबाद की जनता की भागीदारी अहम है।

महिला सशक्तिकरण भाजपा के राज में बहुत ही बड़े स्तर पर

दूसरी तरफ, बल्लभभढ़ के ब्रह्मकुमारी आश्रम में जनसंपर्क अभियान के दौरान ब्रह्मकुमारीज की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण भाजपा के राज में बहुत ही बड़े स्तर पर हुआ है। महिला सशक्तिकरण के लिए भाजपा से बड़ी सोच किसी की नहीं हो सकती।

भाजपा ने हमेशा ही हर क्षेत्र में महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटी को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाकर हरियाणा के साथ-साथ देश का सम्मान बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : 23वीं राष्ट्रीय पैरा अथलेटिक चैंपियनशिप चैन्नई 2025 चैंपियन ट्रॉफी हरियाणा के नाम