फरीदाबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने फरीदाबाद में दो निजी व्यक्तियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा ईएसआईसी अस्पताल में नौकरी दिलवाने के बदले में 200000 की रिश्वत की मांग की गई थी। इस मामले में आरोपी राकेश को 180000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरे आरोपी हाकिम के घर से 120000 रुपए की राशि बरामद की गई। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि राकेश नामक निजी व्यक्ति द्वारा उसे ईएसआईसी अस्पताल में सफाई कर्मी की नौकरी दिलवाने के बदले में 200000 की रिश्वत की मांग की जा रही है जिसमे से शिकायतकर्ता द्वारा 20000 की राशि पहले ही राकेश को दी जा चुकी है। एसीबी की टीम ने तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को पकडऩे के लिए योजना बनाई गई और राकेश को 180000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
जांच के दौरान एक अन्य निजी व्यक्ति हाकिम की भी संलिप्तता पाई गई जिससे पास से 120000 रुपए की राशि बरामद की गई। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की है।