(Faridabad News) फरीदाबाद। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पार्टी के 46 वें स्थापना दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करने के बाद कहा कि भाजपा एक दल नहीं विचार है, जिसका ध्येय राष्ट्र निर्माण और जनकल्याण है। केन्द्रीय मंत्री ने पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी महान संस्थापक सदस्यों, नेताओं और करोड़ों कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिनके अमूल्य त्याग, प्रेरणादायी नेतृत्व और कठिन परिश्रम से आज भाजपा को ना सिर्फ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव प्राप्त हुआ बल्कि यह भारतीय संस्कृति, सर्व समावेशी सामाजिक चेतना, राष्ट्रवाद और विकासोन्मुखी राजनीति का पर्याय बन चुकी है।
पार्टी जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर ध्वजारोहण किया
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के 46 वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पार्टी जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ भारत माता और जनसंघ के संस्थापक सदस्यों श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्पांजलि की।
इस अवसर पर हरियाणा सरकार में खाद्य मंत्री राजेश नागर, फरीदाबाद की महापौर प्रवीण बत्रा जोशी, राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी,फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, बल्लभगढ़ के जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह, पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता, जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल, पूर्व जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, बल्लभगढ़ से युवा नेता कार्तिक वशिष्ठ, आरएन सिंह, शेर सिंह भाटिया मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। केन्द्रीय राज्य मंत्री द्वारा जिला कार्यालय पर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों और योजनाओं पर आधारित एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि 1951 में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जैसे अनेकों महापुरूष पार्टी के विचार को लेकर आगे बढ़े और अपने प्राणों तक की बाजी लगाई। पार्टी में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी जैसे कई महान पुरूष हुए हैं जिन्होंने राष्ट्र प्रथम की विचारधारा को जीवन का ध्येय बनाकर पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में और करोड़ों कार्यकर्ताओं के पुरुषार्थ से पार्टी लगातार आगे बढ़ रही
वहीं बल्लभगढ़ के जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में और करोड़ों कार्यकर्ताओं के पुरुषार्थ से पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार राष्ट्र निर्माण की भावना के साथ और अंत्योदय के मूलमंत्र पर चलकर देश और देशवासियों को सशक्त करने का कार्य कर रही है।
आज के कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष एवं पार्षद अनिल नागर, सुखबीर मलेरना, भारती भाकुनी, लक्ष्मण तंवर, सचिव सुनीता बघेल, मुकेश अग्रवाल, रवि कश्यप, पंकज सिवाल, पार्षद हरेन्द्र भड़ाना, पार्षद कुलदीप साहनी, पार्षद सचिन शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शोभित अरोड़ा, प्रदेश सह संयोजक सोशल मीडिया अमित मिश्रा, मनीष छोंकर, प्रकाशवीर नागर, जिला मीडिया सह प्रभारी राज मदान, प्रिया सहगल, शिवम् रतन, विमल खंडेलवाल, गिर्राज त्यागी, हरीश धनखड़, जिला कार्यालय सह सचिव सचिन गुप्ता, सीमा भारद्वाज, अलका भाटिया, नरेंद्र जैन, रोहित भाटिया कृष्ण आर्य, सुधीर मेहता, प्रदेश,जिला, मोर्चा, प्रकोष्ठ और विभागों के संयोजक, सह संयोजक, कार्यकर्त्ता एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : हरी मंदिर में मनाया रामनवमी का धार्मिक अनुष्ठान