FARIDABAD NEWS : थेलासीमिया बच्चों संग मनाया जन्मदिन

0
104

FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAJ) : थेलासीमिया ग्रस्त बच्चों के साथ पार्टी कर मनाया जन्मदिनथेलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए सोमवार को एक विशेष पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी के विशेष कारण फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया के हमेशा साथ देने वाले यशपाल यादव आईएएस जन्मदिन संस्था के साथ हर पल जुड़े रोटेरियन मुकेश अग्रवाल को सबसे अच्छे रोटेरियन का पुरस्कार मिला जो 5500 रोटेरियन व 150 रोटरी क्लब्स के बीच से चुना गया। इस मौके पर विश्व विख्यात गायक अमरजीत सिंह बिजली का जन्मदिन जो जल्द ही बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करेंगे ताकि बच्चे स्वस्थ रहे व् समाज को थेलासीमिया के प्रति जागरूक करेंगे।
मानव सेवा समिति मानव परिवार की दो महिला सदस्य प्रतिमा गर्ग व परमेश्वरी कासवान का भी जन्मदिन आज ही था साथ ही राष्ट्रिय डॉक्टर दिवस डॉक्टर का थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को स्वस्थ रखने में एक अहम भूमिका रहती है। कार्यक्रम का आयोजन समाज सेवक कैलाश शर्मा जी क देखरेख में मानव सेवा समिति मानव भवन सेक्टर 10 फरीदाबाद में किया गया। इस शुभ अवसर पर केक कटा गया समाज सेवक हरीश गोरा, रोटेरियन मुकेश अग्रवाल व डॉ सुरेश अरोरा की तरफ से बच्चो को उपहार दिए गए । इस खास मौके पर फ़ाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया के महासचिव रवींद्र डूडेजा, जेके भाटिया, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा,चेयरमैन महिला मंडल उषाकिरण शर्मा, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, समाजसेवी हरीश गोरा, महिला सदस्य राज राठी, कमला वर्मा,रमा सरना, सीमा मंगला सरिता गुप्ता, सविता सिंघल , कुसुम बंसल, सावित्री मोर, ममता मौजूद रहे।

फोटो परिचय : समाज सेविका प्रतिमा गर्ग, समाज सेविका परमेश्वरी कासवान व थेलासिमिया ग्रस्त बच्चे के साथ। आज समाज