- एलिवेटेड पुल निर्माण कार्य का पूर्व कैबिनेट मंत्री ने किया निरीक्षण
- पुल के बनने से शहर की सुंदरता को लगेंगे चार चाँद,
- भविष्य की पीढ़ी के लिए पुल निर्माण होना था बेहद जरूरी : मूलचंद शर्मा विधायक
(Faridabad News) बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ में आगरा मथुरा रोड से मुंबई वडोदरा एक्सप्रेस वे को जोड़ने वाले एलिवेटेड पुल का बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुल संबंधित जानकारियों को लेकर उपस्थित स्टॉफ से बातचीत की।
215 करोड़ की लागत से बनने वाले हरियाणा के इस बड़े एलिवेटेड पुल से लाखो लोगो को फायदा मिलेगा
सनद रहे कि इस दिनों एलिवेटेड पुल के दूसरे चरण का काम भी शुरू किया जा चुका है, पिलर पियर का कार्य भी शुरू किया जा चुका और पिलर के ऊपर रखे जाने वाले लगभग 4 गाडर (गाटर) भी तैयार हो चुके हैं। विधायक पं मूलचंद शर्मा ने कहा की लगभग 215 करोड़ की लागत से बनने वाले हरियाणा के इस बड़े एलिवेटेड पुल से लाखो लोगो को फायदा मिलेगा,शहर जाम मुक्त होगा, साथ ही जेवर एयरपोर्ट से बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन तक का सफर आसान होगा। उन्होंने कहा की यह पुल आगरा मथुरा नेशनल हाईवे और मुंबई बड़ोदरा हाइवे को जोड़ने का काम करेगा। मोहना रोड एलिवेटेड लगभग 18 महीने में पूरा होने की संभावना है।
2026 का बल्लभगढ़ विकास का मॉडल शहर दिखाई देगा
विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने कहा की 2026 का बल्लभगढ़ विकास का मॉडल शहर दिखाई देगा। करीब 3 किलोमीटर से ज्यादा लंबा यह पुल यह मोहना रोड से होकर गुजरेगा, जो की दशहरा मैदान से शुरू होगा और मोहना रोड स्थित आदर्श नगर थाने के पास उतरेगा।
इसके निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बल्लभगढ़ बस अड्डा से जेवर एयरपोर्ट की दूरी मात्र 25 मिनट की होगी। इस पुल से करीब 80 गांव के लोगों को इसका फायदा पहुंचेगा। बल्लभगढ़ विधानसभा के करीब 30 कालोनियां और कई सेक्टरों को मोहना रोड पर लगने वाले दैनिक जाम से छुटकारा मिलेगा वही सेक्टर 2 और 64 सेक्टर 65 सेक्टर 62 की तरफ से अब मेट्रो स्टेशन या बस स्टैंड आने में मात्र 5 मिनट का समय ही लगेगा।
विधायक श्री शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका सपना पूरा होने जा रहा है उन्होंने जो बल्लभगढ़ शहर को जाम मुक्त करने का सपना देखा था और जो वायदा यहां के लोगों से किया था वह जल्द पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : नाहर सिंह स्टेडियम के निर्माण का इंतजार बढ़ा