Faridabad News : एलुमनाई हमारे विश्वविद्यालय का गौरव: प्रो. सुशील कुमार तोमर

0
5
Alumni are the pride of our university: Prof. Sushil Kumar Tomar
राकेश भारती मित्तल को सम्मानित करते हुए एक्सआईएम यूनिवर्सिटी से पदाधिकारी। 
  • जेसी बोस विश्वविद्यालय के एलुमनाई राकेश भारती मित्तल को एक्सआईएम यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की मानद उपाधि

(Faridabad News) फरीदाबाद। जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र भारती एंटरप्राइजेज के वाइस प्रेजीडेंट श्री राकेश भारती मित्तल को जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, एक्सआईएम यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर (ओडिशा) द्वारा बिजनेस मैनेजमेंट में मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। यह मान्यता सामाजिक-आर्थिक विकास और राष्ट्र निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार करते हुए प्रदान की गई है।

जेसी बोस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने श्री राकेश भारती मित्तल को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि मित्तल का व्यावसायिक उत्कृष्टता के प्रति समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अटूट प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणा है। जेसी बोस विश्वविद्यालय के एलुमनाई के रूप में वह नवाचार, नेतृत्व और सेवा के मूल्यों को आगे बढ़ा रहे है। उनके योगदान से न केवल कॉर्पोरेट क्षेत्र का लाभ हुआ है बल्कि देश के सामाजिक-आर्थिक उत्थान में भी उनका योगदान है।

अपनी कॉर्पोरेट उपलब्धियों के अलावा, मित्तल भारती फाउंडेशन के माध्यम से भारत में शैक्षिक उत्थान के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। उनके मार्गदर्शन में, फाउंडेशन सत्य भारती स्कूलों का संचालन कर रहा है और गुणवत्ता सहायता कार्यक्रम (क्यूएसपी) के माध्यम से सरकारी स्कूलों को भी सहयोग दे रहा है। इससे पहले श्री मित्तल को न्यूकैसल विश्वविद्यालय, यूके द्वारा डॉक्टरेट ऑफ सिविल लॉ की मानद उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है, जो व्यवसाय और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में उनके योगदान को दर्शाता है।

 

 

यह भी पढ़ें :  Sirsa News : खेल से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास संभव : रणजीत सिंह थेंच