- वैध परमिट और निर्धारित नियमों के तहत ही करें खनिज परिवहन, अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई
- खनन विभाग की टीम निरंतर कर रही है मॉनिटरिंग
(Faridabad News) फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला में किसी भी रूप से अवैध खनन न हो और वैध परमिट के साथ निर्धारित नियमों की पालना करते हुए खनिज परिवहन चलें, इसके लिए खनन विभाग पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है। खनन विभाग के महानिदेशक के.एम.पांडुरंग के निर्देशानुसार फरीदाबाद जिला के खनन विभाग के अधिकारी दिन रात हर खनन गतिविधि व खनिज वाहनों की परिस्थिति पर नजऱ रखे हुए हैं।
जिला में किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन नहीं हो रहा : अधिकारी कमलेश बिधलान
जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान ने बताया कि जिला में किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन नहीं हो रहा है और वे स्वयं अपनी टीम के साथ विभाग द्वारा राजस्थान की ओर से आने वाले वाहनों की जांच निरन्तर कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई मालवाहक वाहनों की जांच की गई और खनिज परिवहन से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल भी की गई।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सभी मालवाहक गाडिय़ों की चेकिंग के साथ-साथ उसमें कितना सामान ले जाया जा रहा है और बिल भी जितना सामान गाड़ी में है, उसी के अनुसार बिल बने हैं या नहीं इस बारे जांच की गई। जांच के दौरान कोई भी गाड़ी बिना बिल के नहीं मिली इसके साथ ही अरावली क्षेत्र की भी निगरानी की गई।
जिला प्रशासन को सूचना देने का भी आह्वान किया
खनन अधिकारी ने कहा कि यमुना रेती और मिट्टी के अवैध खनन अगर कोई करता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से ऐसा करने वालों के बारे में जिला प्रशासन को सूचना देने का भी आह्वान किया। इसके अलावा माइनिंग विभाग के पास अवैध रेती व मिट्टी खनन के संदर्भ में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो विभाग की निरीक्षण टीम और राज्य एनफोर्समेंट ब्यूरो द्वारा संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : विक्रम सिंह अरुआ गुरुग्राम जिला संयोजक नियुक्त