Faridabad News : शिक्षा के साथ विद्यार्थियों में संस्कारों की भी करें बढ़ोतरी : डीईओ अजीत सिंह

0
98
Faridabad News : शिक्षा के साथ विद्यार्थियों में संस्कारों की भी करें बढ़ोतरी : डीईओ अजीत सिंह
सम्मानित विद्यार्थियों के साथ आयोजन एवं अतिथि।

(Faridabad News) फरीदाबाद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पाली फरीदाबाद द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सेक्टर 16 फरीदाबाद में 25 अप्रैल 2025 को नींव फैसिलिटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह और डिप्टी जिला शिक्षा अधिकारी मनोज मित्तल की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया। प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 तक चलने वाले इस कार्यक्रम में जिले के 14 विद्यालयों से पुरस्कृत होने वाले 41 बच्चों को स्कर्ट द्वारा आमंत्रित किया गया था।

कुछ बच्चों को छोडक़र सम्मानित होने वाले सभी विद्यार्थी अपने विद्यालय के शिक्षक और अपने माता-पिता तथा अभिभावकों के साथ इस सम्मान समारोह में पहुंचे। डायट पाली की टीम में जलवंत सिंह और सुषमा कुमारी सभी विजेताओं का स्वागत किया।

नवादा की विज्ञान अध्यापक गायत्री देवी को एक साथ सात पुरस्कार देकर सम्मानित किया ग

कार्यक्रम में दसवीं के बच्चों के बीच अपनी दमदार भूमिका के कारण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवादा की विज्ञान अध्यापक गायत्री देवी को एक साथ सात पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं गायत्री देवी अध्यापिका ने अपने जिले के नवादा स्कूल में नींव कार्यक्रम के अंतर्गत अवंती फेलोज के सहयोग से चलाए जा रहे गणित और विज्ञान को प्रभावपूर्ण बनाने में अपने प्रयासों के बारे में बताया।

इस अवसर पर राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों ने यहां पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद अजीत सिंह और डिप्टी डीईओ मनोज मित्तल के करकमलों से अपने-अपने प्रमाणपत्र, मोमेंटो और पारितोषिक प्राप्त किए। कार्यक्रम को ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक ब्लॉक के एक एक विद्यालयों में लागू किया था। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जसाना और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवादा सम्मिलित किए गए थे।

सभी शिक्षकों से शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और विद्यार्थियों को नई शिक्षण विधियों से जोड़ने के लिए प्रेरित किया

कार्यक्रम में अपने संबोधन में जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने सभी शिक्षकों से शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और विद्यार्थियों को नई शिक्षण विधियों से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार में भी बढ़ोतरी करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता के अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षकों में आशा, जितेंद्र, श्रीम सुमन, पूनम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में डिप्टी डीईओ मनोज मित्तल ने गणित और विज्ञान के लिए तैयार किए गए वीडियो के लिए अवंती फेलो और सीक्रेट के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : प्रॉपर्टी मालिकों को अपने 10 वर्ष से अपनी प्रॉपर्टी में रहने का देना होगा प्रमाण : स्वनिल रविन्द्र पाटिल