• ज्यादा ट्रैफिक वाली सडक़ो को चिन्हित कर जाम की स्थिति न बने करें पुख्ता इंतज़ाम

(Faridabad News) फरीदाबाद। बरसाती मौसम में जलभराव की समस्या से बचाव और सडक़ों को गड्ढा मुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने व्यापक कार्ययोजना तैयार की है। इस संबंध में उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की, जिसमें मानसून पूर्व तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।

विभाग द्वारा सडक़ पर गड्ढों की मरम्मत का कार्य निरंतर जारी

उपायुक्त विक्रम सिंह ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सरकार के जनहित निर्देशों को पूरा करते हुए आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किए जाए।

बैठक में उपस्थित अधिकारी ने बताया की उनके विभाग द्वारा सडक़ पर गड्ढों की मरम्मत का कार्य निरंतर जारी है और अभी तक 62 सडक़ो के गड्ढों भर दिए गए है और 120 सडक़ों पर मरम्मत का कार्य जारी है जिसको जल्द से जल्द पूरा कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यमुना नदी के साथ लगती सडक़ो के मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने निर्देश दिए बरसात के मौसम से पहले सडक़ो के पेच वर्क कार्यो को भी पूरा कर लिया जाए और साथ ही नवीनतम वर्क आर्डर जारी करने पर भी चर्चा की।

सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरे किए जाएंगे

बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि उनके कार्यक्षेत्र से जुड़े सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरे किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जल निकासी व्यवस्था को लेकर योजनाबद्ध ढंग से पहले से ही काम शुरू कर दे और इस बार के बरसात के मौसम में यह प्रयास रहे कि किसी भी सडक़ पर पानी जमा न हो और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : लाल डोरा सर्टिफिकेट के कार्य में लाएं तेजी, प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी पर रहे गंभीर : ए मोना श्रीनिवास