Faridabad News : मेडल जितने पर खिलाडिय़ों ने लिया भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर उमेश भाटी से आशीर्वाद

0
125
After winning the medal, the players took blessings from senior BJP leader Thakur Umesh Bhati
वरिष्ठभाजपा नेता उमेश भाटी खिलाडिय़ों का सम्मान करते हुए।

(Faridabad News) तिगांव। सेक्टर-56 राजीव कालोनी स्थित के टीएम पब्लिक स्कूल में प्रथम गर्ल इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें सेक्टर 37, सेक्टर 91 और ग्रीन फील्ड के किंग सेन फाइट क्लब के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। ठाकुर उमेश भाटी ने कार्यालय पर अंडर 10 की देव्यांशी मौर्य ने 35 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक व बारूनी ने अंडर 12 के 50 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीते हुए खिलाडिय़ों का स्वागत किया।

कराटे कोच आशीष सेन श्रीवास्तव व कोच यमुना कनियाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बच्चो ने जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया। विजेता रहे खिलाडियों ने सोमवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता उमेश भाटी से उनके कार्यालय पर मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। कार्यालय पहुंचे खिलाडियों से बातचीत की और प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं अपने सम्बोधन में उमेश भाटी ने कहा की हरियाणा सरकार खिलाडियों को काफी बढ़ावा दे रही है।

हरियाणा के खिलाडियों ने चाहे ओलम्पिक हो, राष्ट्र मंडल खेल का आयोजन रहा हो इसके साथ ही एशियन गेम्स हो सभी में हरियाणा के खिलाडियों का दबदबा रहा है भारतीय निशानेबाज मनु भाकर फरीदाबाद ने गोल्ड मेडल लाकर पुरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया। उमेश भाटी ने कहा की हमें आप सभी खिलाडियों पर गर्व है जो की पढाई के साथ साथ खेलों में भी आगे निकल कर अपने अभिभावक और फरीदाबाद का नाम रोशन कर रही है।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : एलुमनाई हमारे विश्वविद्यालय का गौरव: प्रो. सुशील कुमार तोमर