Faridabad News : यूपीएससी परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, नियमों का होगा सख्ती से अनुपालन

0
127
Faridabad News : यूपीएससी परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, नियमों का होगा सख्ती से अनुपालन
बैठक को संबोधित करते हुए।
  • जिला में 12 केंद्रों पर 3 शिफ्टों में सीडीएस परीक्षा -1 और 02 शिफ्टों में होगी एनडीए और एनए परीक्षा-1 की परीक्षाएं

(Faridabad News) फरीदाबाद। संघ लोक सेवा आयोग/यूपीएससी द्वारा कराई जाने वाली परीक्षा हेतु आयोग द्वारा तय किए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। नोडल अधिकारी एवं एसडीएम बडख़ल त्रिलोक चंद ने उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवारक को लघु सचिवालय के सभागार में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में परीक्षा की व्यवस्थित रूप से सम्पन्नता सुनिश्चित करने को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रांजिट ऑफिसर और स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में यूपीएससी से आए इंस्पेक्टिंग ऑफिसर हिमांशु भी मौजूद रहे।

सभी संबंधित अधिकारियों को पूर्ण समर्पण और गंभीरता के साथ अंजाम देना होगा

एसडीएम बडख़ल त्रिलोक चंद ने स्पष्ट किया कि यह कार्य अत्यंत संवेदनशील है, जिसे सभी संबंधित अधिकारियों को पूर्ण समर्पण और गंभीरता के साथ अंजाम देना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की असावधानी या चूक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा बनाए गए दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू किया जाएगा।

किसी अधिकारी को कोई भ्रम या संदेह हो तो समय रहते उसका समाधान कर लिया जाए। उन्होंने जानकारी दी कि 13 अप्रैल को आयोग की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जिले में कुल 12 परीक्षा स्थल निर्धारित किए गए हैं।

सीडीएस परीक्षा तीन भागों में संपन्न होगी

सीडीएस परीक्षा तीन भागों में संपन्न होगी। पहला सत्र सुबह 9 से 11 बजे तक, दूसरा दोपहर 12:30 से 2:30 तक और तीसरा सत्र दोपहर 4 से शाम 6 बजे तक आयोजित होगा। वहीं एनडीए और नेवल एकेडमी परीक्षा के तहत पहला सत्र सुबह 10 से दोपहर 12:30 तक और दूसरा सत्र दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक चलेगा।

सीडीएस परीक्षा-ढ्ढ हेतु 5 और एनडीए व एनए परीक्षा-ढ्ढ के लिए 7 परीक्षा स्थल तैयार किए गए हैं। इन दोनों लिखित परीक्षाओं में कुल 12 परीक्षा केंद्रों पर 2661 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इसलिए सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। इस समीक्षा बैठक में सीटीएम अंकित कुमार, सीएमओ डॉ जयंत आहूजा, तहसीलदार नेहा सहारन, शिक्षाविद डॉ एमपी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : पेस्टीसाइडस एसोसिएशन की हड़ताल समाप्त