• समाधान शिविर में एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल ने सुनी शिकायतें

(Faridabad News) फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार जनसेवा को समर्पित कार्य किये जा रहे हैं। इसलिए हर कार्य दिवस में निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के मार्गदर्शन पर सुबह 10 से 12 बजे तक सभी निगम जॉन कार्यालयों में लगाए जा रहे समाधान शिविरों का आमजन को लाभ उठाना चाहिए। निगम मुख्यालय के सभागार कक्ष में लगाए जाने वाले समाधान शिविर में भी हर कार्य दिवस में लोगों की शिकायतें सुनी जाती हैं।

सभी शिकायतों का अधिकारी द्वारा समाधान करवाया जा रहा

नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल कि समाधान शिविर में आई सेक्टर 58 से प्रॉपर्टी आईडी, जवाहर कालोनी से सीवर और पानी और सफाई से संबंधित शिकायतें आई उक्त सभी शिकायतों का अधिकारी द्वारा समाधान करवाया जा रहा है।

निगम अधिकारी विशेष अभियान चला कर जल्द ही डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्यवाही करने जा रहा

प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है। समाधान शिविर में अवैध रूप से चल रही डेयरियों के खिलाफ भी शिकायतें आ रही हैं जिन्हें लेकर निगम अधिकारी विशेष अभियान चला कर जल्द ही डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्यवाही करने जा रहा है। जिसमें चालान से लेकर सीलिंग तक की कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा समाधान शिविर में सडक़ निर्माण आदि करवाने से संबंधित शिकायतें भी सामने आई हैं जिन्हें सम्बंधित अधिकारियों के पास उचित कार्यवाही के लिए भेजा गया है

साथ ही एडिशनल कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि सीवर की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करें और मौके पर सम्बंधित जेई जाकर लोगों से मिलकर समाधान निकालें। इस शिविर में जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग, जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह, चीफ इंजीनियर बीके कर्दम, एसई ओमवीर सिंह, एक्सईन पदम भूषण,सीनियर आर्किटेक्ट बीएस ढिल्लो के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : नगर निगम ने अलग अलग मामलों में किए 43 चालान,अभियान रहेगा जारी