Faridabad News : शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई, 44 वाहन चालकों के काटे चालान

0
125
Faridabad News : शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई, 44 वाहन चालकों के काटे चालान
यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए।

(Faridabad News) फरीदबाद। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अक्सर देखने में आता है कि कई वाहन चालक शराब का सेवन करके वाहन चलाते हैं। शराब पीकर वाहन चलाना खुद के साथ-साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डालता है तथा बहुत से सडक हादसों का कारण बनते हैं।

यातायात पुलिस द्वारा 44 ऐसे वाहन चालकों के चालान किए हैं, जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे

जिसके मध्यनजर पुलिस आयुक्त फरीदाबाद सौरभ सिंह के दिशा निर्देश के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाही की है और विशेष तौर पर सप्ताहांत पर अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी करके शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालाकों की चैकिंग शुरू कर कार्यवाही की है।

शुक्रवार व शनिवार को यातायात पुलिस द्वारा 44 ऐसे वाहन चालकों के चालान किए हैं, जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे। यातायात पुलिस फरीदाबाद का आमजन के लिए संदेश है कि शराब पीकर वाहन ना चलाएं, अपने आपको सुरक्षित रखें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : शिक्षाविद,समाजसेवियों को हॉनररी पीएचडी अवार्ड से किया सम्मानित