Faridabad News : सोशल मीडिया पर हथियार के साथ पोस्ट डालने वाले 2 के खिलाफ कार्रवाई

0
53
Action against' who post pictures with weapons on social media

(Faridabad News) फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच द्वारा सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट डालकर हवाबाजी करने वाले अपराधिक तथा असामाजिक तत्वों और इन पोस्ट को लाइक शेयर व इन पर कमेंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है जो सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही है।

साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर रखी जा रही है पैनी नजर

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालना प्रतिबंधित है क्योंकि इससे समाज में डर का माहौल पैदा होता है। हथियारों का प्रदर्शन करते हुए यदि किसी का फोटो सोशल मीडिया पर पाया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जा सकता है। साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रखी जा रही है। पुलिस द्वारा ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट चिन्हित किए गए हैं जो सोशल मीडिया पर इस प्रकार की पोस्ट डालते हैं और क्राइम ब्रांच की टीमों ने इन आरोपियों के खिलाफ  कार्रवाई भी की गई है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने तिलपत के रहने वाले विक्की और शेरपुर खादर के रहने वाले सुरेंद्र उर्फ  ज्ञानी नामक 2 आरोपियों के खिलाफ पल्ला और भूपानी थाने में दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कानूनी कार्रवाई गई है। आरोपी सुरेंद्र के खिलाफ  इससे पहले भी चोरी तथा स्नैचिंग के तीन मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: Faridabad News: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित परीक्षाओं के पुख्ता प्रबंध करें पुलिस: डॉ आनन्द शर्मा

 यह भी पढ़ें: Faridabad News: गड्ढे में गिरने से युवक की मौत, रात को दोस्त से मिलकर लौट रहा था