Faridabad News: गड्ढे में गिरने से युवक की मौत, रात को दोस्त से मिलकर लौट रहा था

0
91
A young man died
एफएमडीए विभाग द्वारा खुदवाया गया गड्डे जिसमें गिरकर हुई युवक की मौत।

(Faridabad News) फरीदाबाद। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में खोद कर छोड़ दिए गए गड्ढे में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा मुजेसर शमशान घाट के सामने आटो पिन झुग्गी के पास हुआ। यहां पर काफी समय पहले सडक़ के किनारे एफएमडीए विभाग द्वारा एक गड्ढा खोदा गया था। जिससे बंद नहीं करने के चलते यह घटना घटी।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात युवक विमल उर्फ  बिल्ला अपने दोस्त से मिलकर बाइक पर वापस अपने घर नंगला एनक्लेव जा रहा था। रास्ते में अंधेरा होने के चलते रोड किनारे खुला छोड़ा गया गड्ढा उसे दिखाई नहीं दिया। युवक बाइक सहित गड्ढे में जा गिरा। गड्ढे में गिरने से युवक की गर्दन में पाइप लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। वहीं इस मामले थाना मुजेसर एसएचओ दर्पण कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। इस घटना में जिसका भी दोष पाया जाएगा, उसके खिलाफ  उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की लापरवाही से लोगों में रोष

कुछ ही देर बाद भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर रोष जताया। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सुशील ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के चलते युवक की जान गई है। काफी लंबे समय से जहां एफएमडीए विभाग द्वारा गड्ढा खोदा हुआ था। काम खत्म होने के बाद उसे बंद करना चाहिए था, लेकिन नहीं किया गया। सुरक्षा के लिए यहां बैरिकेड भी कुछ ही लगाए गए थे। प्रशासन इस मामले में पूरी तरह से लापरवाही नजर आ रही है। दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए ताकि पीडि़त परिवार को इंसाफ मिल सकें।

यह भी पढ़ें: Nuh News: गढडे में डूबने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत

 यह भी पढ़ें: Nuh News: जिलाधीश ने मेडिकल फार्मेसी दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश किए पारित