• विभिन्न समस्याओं को लेकर हुआ विचार विमर्श

(Faridabad News) बल्लभगढ़। चोरी की बढ़ती हुई समस्याओं पर रोकथाम लगाने के लिए बुधवार को आईएमटी में आईआईएएफ के ऑफिस पर उद्योगपतियों के साथ मिलकर विचार-विमर्श किया गया। जहां इस मौके पर संबंधित चौकी भी उपस्थित रहें। इस बैठक में वहां हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी न अपने-अपने अनुभव से समस्या का निदान कराने की चर्चा की। जहां चोरी की रोकथाम के लिए विभिन्न उपाय साझा किए गए।

चौकी प्रभारी ने पेट्रोलिंग बढ़ाने और पुलिस स्टाफ के व्यवहार में सरलता लाने का आश्वासन दिया

इस चर्चा में एसोसिएशन ने अधिक से अधिक सडक़ों पर गेट लगाने के प्रस्ताव को स्वीकार किया। इसी के साथ पुलिस प्रशासन की तरफ से पहुंचे चौकी प्रभारी ने पेट्रोलिंग बढ़ाने और पुलिस स्टाफ के व्यवहार में सरलता लाने का आश्वासन दिया गया। इसके लिए चौकी इंचार्ज ने विश्वास दिलाया। इसके अलावा अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई। जिसमें जल्द ही एचआईएसडीसी व डीएचबीवीएन के अधिकारियों के साथ एक बैठक करने का निर्णय लिया गया।

ताकि समस्याओं का समाधान हो सके। इस बैठक के अंत में प्रदीप राणा नेबैठक में पहुंचे व्यापारियों और उद्योगपतियों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। प्रमोद राणा प्रधान, रश्मी सिंह जनरल सेक्रटरी, एचएस सेखों वाईस प्रेसिडेंट, डीपी यादव चेयरमेन ब्लॉक, लीडर महेश काला , पंकज़ गुप्ता,चिराग शर्मा, कमल खंडेलवाल,गगन दुआ,राजेश देशवाल,मिल्ख राज,राजेश घई, एम एल छब्बरा, ललित भारदेवाज आदि उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के लिए नागरिक सतर्क रहें : उपायुक्त विक्रम सिंह