Faridabad News : महिलाओं के लिए चलाया गया 6 दिवसीय आवासीय कोर्स

0
72
6 day residential course for women
प्रमाण पत्र वितरण समारोह के उपरांत सभी एक साथ।

(Faridabad News) फरीदाबाद। एचएसआरएलएम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अमरेंदर कौर के दिशा निर्देशन  व कुशल मार्गदर्शन में  में इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट फरीदाबाद में हरियाणा स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन, हरियाणा सरकार के अधीन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए 6 दिवसीय आवासीय कोर्स चलाया गया। इसमें महिलाओं को सक्षम किया गया ताकि वो अपना जीवन यापन कर सकें।

संस्थान में स्वयंसेवी बनाने के लिए कराये जाते है ऐसी विभिन्न कोर्सेज

इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट फरीदाबाद में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्या अतिथि सीइओ  जिला परिषद् सतबीर मान, जिला पार्षद कुमारी श्वेत स्नेहा आमंत्रित रहे। कोर्स के दौरान विख्याता प्रदीप कुमार द्वारा केक, मिल्लेट्स, चाइनीज़ फ़ूड, साउथ इंडियन फ़ूड, छोले भठूरे, शाही पनीर, कढ़ाई पनीर विभिन विभिन प्रकार के व्यंजनों को पकाना तथा परोसना सिखाया गया तथा गर्मी के दिनों के लिए  मॉकटेल्स, विभिन प्रकार के शेक  एवं ठंडी लस्सी सिखाई गई।

इस संस्थान में सभी को स्वयंसेवी बनाने के लिए ऐसे कई कोर्सेज चलाए जाते हैं जैसे की हुनर से रोजग़ार कोर्स, स्किल सर्टिफिकेशन कोर्स, टूरिज्म अवेयरनेस प्रोग्राम। संस्थान की प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ. श्वेता कुमार ने कोर्स के सफलतापूर्वक समापन के लिए स्टाफ के सभी सदस्यों की प्रशंसा की तथा उनको बधाई दी।

यह भी पढ़ें: Faridabad News: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित परीक्षाओं के पुख्ता प्रबंध करें पुलिस: डॉ आनन्द शर्मा

 यह भी पढ़ें: Faridabad News: गड्ढे में गिरने से युवक की मौत, रात को दोस्त से मिलकर लौट रहा था