• वॉलिंटियर्स एक्सीडेंट फ्री फरीदाबाद बनाने के लिए आमजन को यातायात नियमों के प्रति प्रेरित करने में सहायक सिद्ध होंगे : जसलीन कौर
  • एक्सीडेंट फ्री फरीदाबाद बनाने की मुहिम मे वॉलिंटियर्स की पहल है सराहनीय
  • रिफ्लेक्टर जैकेट देकर विभिन्न चौक चौराहा पर यातायात मदद के लिए लगाए

(Faridabad News) फरीदाबाद। डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर के निर्देश पर यातायात प्रबंधन के संबंध मे गवर्नमेंट कॉलेज खेड़ी गुजरान, गवर्नमेंट नेहरू कॉलेज सेक्टर 16, सत्ययुग दर्शन कॉलेज भूपानी और एसडीआईएमटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के छात्रों व नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवाओं को ट्रफिक थाना के प्रागंन मे ट्रैफिक नियमों और साइन बोर्ड के बारे में रोड सेफ्टी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने विशेष प्रशिक्षण दिया।

चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस के साथ सहायता स्वरूप लगाएं गए

सभी वॉलिंटियर्स छात्रों को रिफ्लेक्टर जैकेट देकर विभिन्न चौक चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस के साथ सहायता स्वरूप लगाएं गए। समाजसेवी डॉक्टर एमपी सिंह ने यातायात की समस्याओं, उनके समाधान और यातायात नियमों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।

प्रशिक्षण के बाद इन वॉलिंटियर्स को शहर के विभिन्न व्यस्त चौराहों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने मदद ली जाएगी। यह वॉलिंटियर्स एक्सीडेंट फ्री फरीदाबाद बनाने के लिए आमजन को यातायात नियमों के प्रति प्रेरित करने में सहायक सिद्ध होंगे।

डीसीपी ट्रैफिक ने कहा शहर की यातायात पुलिस के साथ शहर के काफी व्यक्ति रोड सेफ्टी ऑफिसर के रूप में कार्य कर रहे हैं। सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों का पालन कर एक्सीडेंट फ्री फरीदाबाद बनाने की मुहिम मे वॉलिंटियर्स की पहल भी सराहनीय है।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के गणतंत्र दिवस पर मुख्यातिथि पहुंचने पर नगर निगम तैयारियों में जुटा