Faridabad News : फरीदाबाद। कांग्रेस नेता (Congress leader) कुनाल भडाना (kunal bhadana) की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अपराध शाखा डीएलएफ (Crime Branch DLF) की टीम द्वारा मामले में कारगर कार्रवाई करते हुए 2 सगे भाई सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है।
प्रेसवार्ता के दौरान एसीपी अमन यादव (ACP Aman Yadav) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गांव कोट निवासी विजय सिंह व विरेंद्र उर्फ बिल्लू हाल एसजीएम नगर तथा एसजीएम नगर निवासी रमेश, प्रदीप उर्फ कालू तथा संदीप उर्फ सैंडी का नाम शामिल है।
अपराध शाखा टीम के द्वारा आरोपियों को सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर गांव बडखल एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मृतक के भाई ज्योतेंद्र उर्फ रिंकू की शिकायत पर गोली मारकर हत्या करने की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि 29 जून को रोहित व आरोपी प्रदीप उर्फ कालू का आपस में किसी बात को लेकर एसजीएम नगर फरीदाबाद में गाली-गलौच हुई थी। इसी बात को लेकर 30 जून को रोहित ने प्रदीप उर्फ कालू को फोन किया जिनकी फोन पर गाली गलौच हुई।
इसी दौरान प्रदीप उर्फ कालू ने आरोपी विजय सिंह को कॉन्फें्रस कॉल पर ले लिया और बातों बातों में दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौच बढ़ गई, जो रोहित ने अपना फोन कुनाल भडाना को दे दिया।
कुनाल भडाना व विजय सिंह की भी आपस में कहासुनी हुई, जिस पर विजय सिंह द्वारा अपने भाई विरेन्द्र उर्फ बिल्लू व अन्य साथी संदीप उर्फ सैन्डी, प्रदीप उर्फ कालू व रमेश को साथ लेकर अपनी कार स्विफ्ट में मस्जिद चौक पर आया जहां पर कुनाल वगैरा खडे हुए थे।
मस्जिद चौक पर दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी हुई जहां पर विजय सिंह ने अपने लाइसेंसी हथियार से कुनाल भडाना को गोली मार दी। गोली लगने से कुनाल की मृत्यु हो गई।
अपराध शाखा टीम ने आरोपियों को मामले में पूछताछ के लिए व लाइसेंसी हथियार, वारदात में प्रयोग गाड़ी की बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। Faridabad News
यह भी पढ़ें : Kaithal News : आईजी करनाल रेंज ने ली क्राइम मीटिंग
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…