Faridabad News : सेक्टर 86 में मुख्य सडक़ों के साथ बनाई जा रही सडक़ के दोनों तरफ 30-30 फुट चौड़ी सर्विस रोड

0
66
Faridabad News : सेक्टर 86 में मुख्य सडक़ों के साथ बनाई जा रही सडक़ के दोनों तरफ 30-30 फुट चौड़ी सर्विस रोड
ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल में नजदीक सर्विस रोड का निर्माण कार्य करते हुए।

(Faridabad News) फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद में सडक़ों पर जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। एफएमडीए की ओर से मुख्य सडक़ों के साथ सर्विस रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। यह सर्विस रोड सेक्टर 86 में बनाई जा रही है, जो दोनों तरफ 30-30 फुट चौड़ी होगी। जिससे सडक़ों पर लगने वाले जाम से लोगों को काफी हद तक निजात मिलेगी।

ग्रेटर फरीदाबाद में करीब तीन लाख लोग निवास करते हैं। लोगों के आवागमन में सुविधा के लिए यहां चौड़ी-चौड़ी सडक़े तो बनाई गई हैं लेकिन इन सडक़ों पर अभी से जाम की समस्या शुरु हो गई है। यह एरिया पूरी तरह विकसित होने के बाद समस्या और भी बढऩे की उम्मीद है।

जिसे देखते हुए एफएमडीए ने अभी से सडक़ों का चौड़ीकरण के साथ ही सर्विस रोड का निर्माण शुरु कर दिया है। सर्विस रोड बनने से जाम की समस्या में कमी आएगी, क्योंकि यह मुख्य सडक़ों से अलग एक अतिरिक्त मार्ग प्रदान करेगी, जिससे वाहनों को गति मिलेगी। इसके साथ ही, प्रदूषण की रोकथाम में भी मदद मिलेगी।

ट्रैफिक जाम की समस्या में आएगी कमी 

सर्विस रोड के निर्माण से मुख्य सडक़ों पर वाहनों की अधिक भीड़ भाड़ नहीं होगी और इससे ट्रैफिक जाम की समस्या में काफी कमी आएगी। ट्रैफिक सुगम होने के साथ-साथ, वाहन चालकों को रफ्तार मिलने से समय की बचत होगी। इसके अलावा, प्रदूषण पर नियंत्रण पाने में भी सहायता मिलेगी, क्योंकि जाम की स्थिति कम होने से वाहनों से होने वाला प्रदूषण भी कम होगा।

साथ ही, सर्विस रोड के बन जाने से स्थानीय निवासियों और व्यवसायों को भी बड़ा फायदा होगा। यह सडक़ क्षेत्र में यातायात को व्यवस्थित करने और ग्रेटर फरीदाबाद की सडक़ों को और अधिक सुरक्षित बनाने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : ग्रेटर फरीदाबाद सहित जिलेभर में रुके हुए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स दोबारा होंगे शुरु,खरीदारों को मिलेगी राहत