(Faridabad News) बल्लभगढ़। पैरालिंपिक कमेटी ऑफ़ इंडिया के तत्वधान में तमिलनाडु पैरालिंपिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 17 फरवरी से 20 फरवरी 2025 को जवाहर लाल स्टेडियम, चैन्नई तमिलनाडु में 23 वीं राष्ट्रीय पैरा अथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। उद्धघाटन सत्र में मुख्य अतिथि तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उद्यानिधि ने विधिवत प्रतिगोगीता का शुभारम्भ किया और सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनायें दी। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 25 राज्यों के 1350 दिव्यांग खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।

पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ हरियाणा के महासचिव ज्योति छाबड़ा ने बताया की इस प्रतियोगिता में हरियाणा का 172 जनों का दल पहुंचा और हरियाणा के पैरा खिलाडिय़ों का जलवा तीनों दिन लगातार रहा , हरियाणा के पुरुष खिलाडिय़ों ने 66 मैडल और महिला खिलडिय़ों ने 37 मैडल के साथ कुल 113 मैडल प्राप्त किये, और चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की ।

हरियाणा ने 53 स्वर्ण पदक, 31 रजत पदक और 29 काँस्य पदक प्राप्त किये द्य पैरालिंपिन अर्जुन अवार्डड्डी नवदीप ने जेवलीन थ्रो में गोल्ड मैडल प्राप्त किया द्यअन्तर्राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी एकता भयान, धर्मबीर, रिंकू, अंकुर धामा, टेकचंद , करमज्योति, सुमित, सुमन, मोनू धंगस, प्रीति एवं उषा ने स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त किये। फरीदाबाद की कंचन लखानी ने डिस्कस थ्रो, जेवलीन थ्रो एवं शॉटपुट में तीन स्वर्ण पदक प्राप्त किये। दूसरे नंबर की रंनर-अप ट्रॉफी तमिलनाडु ने ली और राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा।

सभी विजेता खिलाडिय़ों को शुभकामनायें दी

समापन समारोह में लेफिटनेंट जनरल करनबीर सिँह ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को शुभकामनायें दी और आयोजक तमिलनाडु पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियो को सफल आयोजन की बधाई दी। इस मौक़े पर पैरा स्पोर्ट्स हरियाणा के महासचिव ज्योति छाबड़ा को पैरा स्पोर्ट्स हरियाणा में दिए जा रहे योगदान हेतु स्मृति चिन्ह से सम्मानित भी किया।

इस प्रतियोगिता में उप-प्रधान मदर ट्रेसा अवार्ड प्राप्त सत्यप्रकाश सांगवान, एसोसिएशन के सदस्य अंतर्राष्ट्रीय पैरा खिलाडी टीम इंचार्ज अमित कुमार, टीम मैनेजर सुरेंदर सिँह, दिनेश कुमार सहित, योगेंदर कुमार, फिजियो डॉक्टर रमेश एवं सोनिया, कोच जतिन भाटी एस्कॉर्ट संजय उपस्थित रहे। बतौर ज्योति छाबड़ा हरियाणा के खिलाडिय़ों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, इस विशाल प्रदर्शन में हरियाणा सरकार का खिलाडिय़ों के प्रति विशेष योगदान रहा।

पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष आरती सिंह राव, स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा ने हरियाणा के उत्कर्षठ प्रदर्शन की शुभकामनायें दी एवं पैरा स्पोर्ट्स हरियाणा के संस्थापक ध्यानचंद अवार्ड प्राप्त गिर्राज सिँह ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : कला, लोक संस्कृति में भी समृद्ध है हरियाणा राज्य : प्रधान सचिव कला रामचंद्रन