(Faridabad News) फरीदाबाद। सेक्टर-16 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें भाग लेने वाले 16 छात्रों का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विजेताओं को बधाई दी।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में फरीदाबाद के दोनों खंडों से 32 छात्रों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल के सदस्य सुशील भड़ाना, प्रदीप, गीता, व संगीता ने बताया कि 14 वर्ष की आयु वर्ग में सागरपुर स्कूल की खुशी प्रथम, लवली ने दूसरा, मलेरणा स्कूल से कनिष्क तीसरी, शिवांगी चौथे स्थान पर रही।
सभी विजेताओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ
बालक वर्ग में भाकरी स्कूल से जतिन प्रथम, भानु दूसरे, सागरपुर स्कूल का समीर तीसरे, भाकरी का पुनीत चौथे स्थान पर रहा । 17 वर्ष आयु वर्ग में सेक्टर आठ की छात्रा विदुषी प्रथम, सागरपुर की चंचल दूसरे, सीही स्कूल की साक्षी तीसरे, अंकित चौथ स्थान पर रहा। बाल वर्ग में ओल्ड फरीदाबाद का भविष्य प्रथम, भाकरी का प्रिंस दूसरे, ओल्ड फरीदाबाद का उज्जवल तीसरे, व भाकरी का मुकुल चौथे स्थान पर रहा ।
इन सभी विजेताओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है डाइट पाली के इंचार्ज जलवत सिंह, सुषमा कुमारी, मनीष व जसवंत का प्रतियोगिता में विशेष सहयोग रहा है।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : एकल परिवार की संस्कृति के चलते संयुक्त परिवार गायब