(Faridabad News) बल्लभगढ़। वार्ड नंबर-43 से पार्षद पद की भावी उम्मीदवार पारुल प्रमोद राणा द्वारा आयोजित 14वें निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं भंडारे में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य के साथ-साथ आखोंं की जांच कराई। जहां शिविर में पहुंचने वाले लोगों को निशुल्क दवाइयों के साथ निशुल्क चश्मों का वितरित किए गए।

इस जनकल्याणकारी आयोजन में टांक ब्राह्मण समाज के प्रधान गंगाराम शर्मा, सुरेंद्र शर्मा और राशन डिपो एसोसिएशन के महासचिव डॉ. कुलभूषण को शॉल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके सहयोग और समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। यह आयोजन सेवा, सहयोग और सौहार्द की भावना को और अधिक सशक्त करने वाला साबित हुआ, जिससे जनता में सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।

यह भी पढ़ें : Jind News : सड़क हादसे में गायब व्यक्ति का शव बरामद, क्षत विक्षत हालात में मिला शव