(Faridabad News) बल्लभगढ़। रविवार को एसएसबी हॉस्पिटल एवं विनोद वर्मा, (ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी) एवं संचालक श्याम ज्वैलेर्स मेन बाजार बल्लभगढ़ के संयुक्त प्रयास से एक निशुल्क हृदय,खून, बी. पी., शुगर आदि स्वास्थ्य जांच शिविर राजकीय कन्या उच्च विद्यालय तिगांव रोड बल्लभगढ़ में लगाया। शिविर में लगभग 110 लोगों को जांच कराकर लाभ लिया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी सेल कांग्रेस पार्टी कैप्टन अजय सिंह यादव मुख्य अतिथि के रुप में उस्थित रहें। इस अवसर पर सुमित गौड, ओम प्रकाश पांचाल, डॉ. दया किशन बघेल, ओम प्रकाश यादव, गुलशन बग्गा, राज कुमार, अश्विनी कौशिक, विकास वर्मा, राजेश खटाना, संदीप वर्मा ,राम नारायण भारद्वाज, बहन सगीरण खान तथा अनेक गन्यमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : किडऩी रोगियों के साथ सेलीब्रेट किया क्रिसमस का त्यौहार