Faridabad Nagar Nigam Election : कांग्रेस में मेयर प्रत्याशी की खोज शुरू, भाजपा के पास है लंबी कतार

0
87
Faridabad Nagar Nigam Election : कांग्रेस में मेयर प्रत्याशी की खोज शुरू, भाजपा के पास है लंबी कतार
Faridabad Nagar Nigam Election : कांग्रेस में मेयर प्रत्याशी की खोज शुरू, भाजपा के पास है लंबी कतार

Faridabad Nagar Nigam Election | डॉ. संदीप पराशर | फरीदाबाद । हरियाणा में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के तहत फरीदाबाद नगर निगम में मेयर पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है। भाजपा में मेयर पद के लिए अनेक नामों की चर्चा रही है लेकिन कांग्रेस में प्रत्याशी की खोज हो रही है ।

भाजपा में जिन प्रत्याशियों के बारे में चर्चा चल रही है, इनमें निवर्तमान मेयर सुमनबाला,पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा,भाजपा अनुशासन समिति की अध्यक्ष नीरा तोमर,आईएमए की प्रधान रहीं डाक्टर पुनीता हसीजा, हरियाणा सरकार में चेयरमैर प्रवीण बतरा जोशी ( धर्मपत्नी भाजपा नेता संदीप जोशी ) समाजसेवी टीना पाराशर के नाम अभी तक सामने आए हैं ।

हालांकि पार्टी के नेता किसी नए चेहरे को भी सामने ला सकते हैं । भाजपा प्रदेश भर में एक मेयर सिख समुदाय से भी बनाएगी, इस क्रम में फरीदाबाद से संदीप कौर का भी नाम सामने आ सकता है । कांग्रेस में मेयर पद के लिए सशक्त महिला उम्मीदवार की खोज हो रही है।

अभी तक कांग्रेसी सिर्फ बडख़ल क्षेत्र से चुनाव लड़े विजय प्रताप सिंह की पत्नी वेणुका प्रताप सिंह का ही नाम ले रहे हैं लेकिन पूर्व मंत्री चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह परिवार की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं हो रही है ।

देवेंद्र चौधरी और अजय गौड़ की हां पर भी रहेगी निगाह

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के बेटे और निवर्तमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार रह चुके अजय गौड़ अभी तक पार्टी नेताओं को अपने घर से चुनाव लड़ाने की मना कर चुके हैं। दोनों का ध्येय सिर्फ विधानसभा चुनाव है । लेकिन इन दोनों नेताओं में से किसी पर पार्टी का दबाव भी आ सकता है । इसलिए इनकी हां भी इस पद पर प्रत्याशी चयन के लिए काफी अहम रहेगी ।

भाजपा जिलाध्यक्ष पदों पर तय हुए नाम भी मेयर पद के प्रत्याशी के जातीय समीकरण बनाएंगे 

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल विधानसभा चुनाव में एनआईटी से नीरा तोमर को चुनाव लड़वाना चाहते थे। उनका मानना था कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में नीरा तोमर राजपूत बिरादरी और महिला वर्ग का प्रतिनिधित्व करतीं । लेकिन अब भाजपा संगठन की दृष्टि से बल्लभगढ़ और फरीदाबाद जिला में जिलाध्यक्ष पद के लिए बल्लभगढ़ से सोहनपाल छोकर का नाम तय बताया जा रहा है।

सीमा त्रिखा इस पद का प्रत्याशी बनने के लिए मनोहर लाल और कृष्णपाल गुर्जर पर टकटकी लगाए हुए हैं । डाक्टर पुनीता हसीजा का नाम दिल्ली के एक बड़े नेता आगे बढ़ा चुके हैं । टीना पाराशर के पिता प्रवीन पाराशर एक कुशल व्यापारी होने के साथ-साथ ने गत वर्ष फरीदाबाद में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा को बुलाकर सुर्खियां में आएं है।

जिसका आमजन में उनको लाभ मिल सकता है। वहीं सुमनबाला का नाम भी इस पद पर कुछ ईमानदार नेताओं ने आगे बढ़ाया है। जबकि संघ अभी किसी भी नाम को आगे नहीं बढ़ा रहा है ।

National News : फिर पुराने तेवर में लौटे मोदी, गांधी परिवार को जमकर आड़े हाथों लिया