FARIDABAD (AAJ SAMAJ ) CRIME NEWS :  17 जून 2024 से 23 जून 2024 के बीच कुल 102 व्यक्तियों की विभिन्न कारणों से मृत्यु हुई थी जिनके शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक हस्पताल फरीदाबाद में लाए गए। इनमें से 34 शव अज्ञात व्यक्तियों के थे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अज्ञात शवों को पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे के लिए नियमानुसार शनाख्त के लिए रखा जाता है। इसलिए अज्ञात शवों को पोस्टार्टम के बाद मोर्चरी में रखवाया गया था। 23 जून .2024 तक सभी अज्ञात शवों का पोस्टमार्टम कराकर नियमानुसार निपटारा किया गया है। पुलिस द्वारा शवों के पोस्टमार्टम के सम्बन्ध में समय पर कागजात तैयार करके चिकित्सा अधिकारियों को प्रस्तुत किए गए है। रविवार दिनांक 23 जून 2024 को कोई भी अज्ञात शव पोस्टमार्टम के लिए लंबित नहीं था।