Fariadabad News : जनता के प्यार में कोई कमी नहीं, मैं जनता का आभारी हूं : राजेश नागर

0
3
There is no dearth of public love, I am grateful to the public Rajesh Nagar
नवनिर्वाचित तिगांव विधायक राजेश नागर को फूलों का गुलदस्ता देते हुए समर्थक
  • तिगांव विधानसभा क्षेत्र से दोबारा जीतने पर तिलपत के बाबा सूरदास मंदिर में ढोक लगाने पहुंचे राजेश नागर

(Fariadabad News) तिगांव। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से दोबारा जीते राजेश नागर ने जीत के बाद सबसे पहले तिलपत में बाबा सूरदास मंदिर पर ढोक लगाई। उन्होंने कहा कि बाबा सूरदास का आशीर्वाद मुझे हमेशा से शक्ति प्रदान करता है। नागर ने कहा कि मेरी जीत भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की जीत है।

उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस जीत का श्रेय लेने का हकदार है। वहीं क्षेत्र के हर मतदाता एवं निवासी की सेवा करना मैं अपना फर्ज समझता हूं। चुनावी राजनीति अपनी जगह पर लेकिन आज के बाद तिगांव की समस्त जनता को मैं समान भाव से देखूंगा और उनकी सेवा करूंगा। राजेश नागर ने कहा कि मेरे घर के दरवाजे हमेशा की तरह हर व्यक्ति के लिए खुले रहेंगे।

राजेश नागर ने केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि मेरे क्षेत्र की जनता पर विश्वास कर आपने मुझे अवसर दिया और क्षेत्र की जनता ने आपको एक कमल का फूल खिला कर दिया है। मैं समझता हूं यह एक विशेष संबंध है जो भाजपा को आम जनता से कनेक्ट करता है। राजेश नागर ने कहा कि हमने अपने क्षेत्र के सेक्टर, कॉलोनीयों और गांव सभी जगह पर विकास करने का प्रयास किया है और आगे भी विकास की गाड़ी निरंतर चलती रहेगी।

नागर ने कहा कि क्षेत्र की जनता को पता है कि केंद्र एवं राज्य में समान दल की सरकार होने पर विकास तेज होता है। इसीलिए तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की डबल इंजन सरकार चुनी है और मुझे खुशी है कि मैं उसका हिस्सा हूं। राजेश नागर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री नारायण सिंह सैनी में दोबारा विश्वास व्यक्त करने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : पृथला क्षेत्र के विकास में नहीं छोड़ूंगा कोई कोर कसर बाकि : पं. टेकचंद शर्मा

यह भी पढ़ें : Faridabad News : तिगांव क्षेत्र के हक-हकूक की आवाज को हमेशा करेंगे बुलंद : ललित नागर