Farhatullah Ghori: भारत के मोस्ट वांटेड व रामेश्वरम कैफ ब्लास्ट के मास्टरमाइंड ने जारी किया नया वीडियो, एजेंसियां अलर्ट

0
234
Farhatullah Ghori भारत के मोस्ट वांटेड व रामेश्वरम कैफ ब्लास्ट के मास्टरमाइंड ने जारी किया नया वीडियो, एजेंसियां अलर्ट
Farhatullah Ghori : भारत के मोस्ट वांटेड व रामेश्वरम कैफ ब्लास्ट के मास्टरमाइंड ने जारी किया नया वीडियो, एजेंसियां अलर्ट

Pakistani Terrorist Farhatullah Ghori, (आज समाज), नई दिल्ली: भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी और रामेश्वरम कैफ ब्लास्ट के मास्टरमाइंड फरहतुल्ला गोरी ने देश में हमलों को लेकर हाल ही में एक नया वीडियो जारी किया जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। पाकिस्तान में बैठे फरहतुल्ला गोरी ने वीडियो में भारत में ट्रेन और पेट्रोल पाइपलाइनों को निशाना बनाने के निर्देश दिए हैं।

आईएसआई के इशारे पर स्लीपर सेल को दे रहा हिदायत

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर फरहतुल्ला गोरी वीडियो में अपने स्लीपर सेल से भारत में ट्रेनों को डिरेल करने और हिंदू नेताओं को टारगेट करने की हिदायत देता दिख रहा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इस बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। वीडियो में गोरी ने पेट्रोल पाइपलाइन को निशाना बनाने के तरीकों के अलावा प्रेशर कुकर बम से भी धमाके करने के तरीके बताए हैं। बता दें कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हाल ही में प्रेशर कुकर बम धमाके हुए थे और वारदात का गोरी ही मास्टरमाइंड था।

हिंदू नेताओं को टारगेट करने की साजिश

खुफिया एजेंसियों का मानना है कि करीब 3 सप्ताह पहले टेलीग्राम पर जारी वीडियो के जरिए गोरी ने हिंदू नेताओं को टारगेट करने और भारत सरकार की कार्रवाईयों का जवाब देने की अपील की है। उसका कहना है कि सरकार हमारी संपत्तियों को निशाना बनाकर हमें कमजोर कर रही है, पर हम जल्द वापसी करके सरकार को हिला देंगे।

दक्षिण भारत में काफी मजबूत है स्लीपर सेल नेटवर्क

फरहतुल्ला गोरी का दामाद शाहिद फैजल भी पाकिस्तान में पनाह लिए हुए है और दोनों का दक्षिण भारत में स्लीपर सेल नेटवर्क काफी मजबूत है। बेंगलुरु ब्लास्ट की पूरी योजना शाहिद फैजल ने तैयार की थी। 2020 में फरहतुल्ला गोरी को भारत सरकार ने आतंकियों की सूची में डालकर उसकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया था, पर वह अपने दक्षिण भारत में बैठे स्लीपर सेल के जरिए आतंकी वारदातों को अंजाम देता आ रहा है।

आईएसआईएस के नाम पर चल रहा स्लीपर सेल

आतंकी संगठन आईएसआईएस के बैनर तले और आईएसआई के इशारे पर फरहतुल्ला गोरी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मुंबई व बेंगलूरु, के युवाओं का ब्रेन वाश करके आतंकी वारदातों को अंजाम देने की तैयारी में है। हालांकि, कामयाबी अब तक उसे केवल बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में ही मिली है। स्पेशल सेल के अधिकारियों ने दावा किया था कि आईएसआई आईएसआईएस के नाम भारत स्लीपर चला रही है, और नौजवानों को रिक्रूट कर रही है। दिल्ली पुलिस ने भी हाल ही में पुणे मॉड्यूल के कई आतंकी गिरफ्तार कर फरहतुल्ला गोरी का नाम पहली बार आॅन रिकॉर्ड लिया था। वर्तमान में एजेंसियां गोरी के नए वीडियो को लेकर पूरी तरह अलर्ट हैं।