संजीव कौशिक, Rohtak News : छोटू राम विधि संस्थान में शुक्रवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ संस्थान निदेशक डॉ. आनंद देशवाल व मुख्य अतिथि डॉ. नवनीत अल्हवात (ओएसडी) ऐडमिनिस्ट्रेटर जाट एजुकेशन सोसाइटी रजि0 ने सरस्वती मां को दीप प्रज्वलित कर किया। संस्थान निदेशक आनंद देशवाल ने सभी बच्चों को इस विदाई समारोह की शुभकामनाएं दी व जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए सकारात्मक सिद्धांतों का जिक्र बच्चों से किया।
ये भी पढ़ें : अब पंजाब के जेल होंगे सुधार घर, अब तक मिल चुके सैकड़ों मोबाइल
सभी बच्चों को बताया की मैन ऑफ लो के सिद्धांत : डॉ. नवनीत अहलावत
डॉ. नवनीत अहलावत ने भी सभी बच्चों को बताया की मैन ऑफ लो के सिद्धांत पर चलकर किस प्रकार सेवा भाव से समाज में जाकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। समारोह का संयोजन डॉ. अंजू वह टीम छात्रा इशिता, छात्रा फाल्गुनी, छात्र अंदाज ,छात्र दुष्यंत द्वारा किया गया किया गया । संस्थान में सभी छात्रों द्वारा विदाई समारोह को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का मंच संचालन छात्र साहिल व छात्रा इशिता द्वारा किया गया। समारोह में विभिन्न छात्रों ने हरियाणवी स्कीट के माध्यम से खूबसूरत संदेश दिया व छात्रा पंकज व श्रुति ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुति दी। इस अवसर पर छात्रा श्रुति मिस फेयरवेल, छात्रा पुष्पा सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन, छात्रा पंकज मिस पर्सनालिटी, छात्रा अलीशा मिस पर्सनैलिटी, छात्रा पंकज बेस्ट परफॉर्मर्स, छात्र सचिन मिस्टर फेयरवेल, छात्र प्रवीण मिस्टर पर्सनैलिटी रहे।
ये सभी रहे मौजूद
संस्थान में विदाई समारोह के अवसर पर उपस्थित प्राअध्यापक डॉ. राजीव जून, डॉ. नरेश देशवाल, डॉ. जोगेंद्र मोर, डॉ. यशविंदर राठी, डॉ. कुलदीप, डॉ. राहुल गोयत, मंजीत मौजूद रहे। वही प्राध्यापिका डॉ. अंजू, डॉ. कविता, डॉ. सुमित्रा, डॉ. ज्योति, मनीषा, सीमा, प्रोमिला, कपिल, संजीव, राजेश मलिक आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : जाखड़ का भाजपा में जाना औपचारिक, पहले से पहुंचा रहे थे कांग्रेस का नुकसान: राजा वडिंग
ये भी पढ़ें : सेना के बीच नारायण सेवा, श्रीनगर में त्रिदिवसीय कृत्रिम माप शिविर
ये भी पढ़ें : उपायुक्त व एडीजीपी ने घायल पुलिसकर्मियों की थपथपाई पीठ, अस्पताल पहुंचकर जाना हालचाल