आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Farewell In Primary School Bichpadi: बिचपड़ी प्राथमिक विद्यालय में पांचवी कक्षा के छात्रों के लिए फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापिका कांता देवी, सभी शिक्षक एवं बाल अधिकार सुरक्षा समिति से सुधा झा, सतपाल  चहल, विनोद सोलंकी, रविंद्र कुमार उपस्थित रहे।
प्रधानाध्यापिका ने सभी बच्चों को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सभी बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं स्कूल के अपने अनुभव को साझा किया। Farewell In Primary School Bichpadi

 

Farewell In Primary School Bichpadi

45 छात्रों को उपहार स्वरूप ट्रॉफी एवं स्टेशनरी सामग्री वितरित की

पांचवी कक्षा की मुख्य शिक्षिका पूजा ने सभी बच्चों को सम्मानित किया एवं सभी शिक्षकों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। पांचवी कक्षा के सभी उत्तीर्ण 45 छात्रों को उपहार स्वरूप ट्रॉफी एवं स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। सभी बच्चों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। Farewell In Primary School Bichpadi सुधा झा ने बताया महामारी के कठिन दौर के बाद बच्चे अब स्कूल में आ रहे हैं और हम सभी यही प्रार्थना करते हैं सभी बच्चे स्वस्थ रहें और अच्छे से अपनी पढ़ाई जारी रखें। Farewell In Primary School Bichpadi

 

Farewell In Primary School Bichpadi

विनोद सोलंकी ने स्कूल की सुंदर व्यवस्था की सराहना

कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका कांता देवी, शिक्षक राजेश पाल, पूजा कविता, प्रवीण,  मुकेश, राजेश कुमार, प्रियंका एवं सुधा झा, सतपाल चहल, विनोद सोलंकी, रविंद्र कुमार सभी मौजूद रहे। हुमाना इंडिया के प्रोजेक्ट हेड विनोद सोलंकी ने स्कूल की सुंदर व्यवस्था की सराहना की। बिचपड़ी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है विद्यालय की सुंदरता, स्वच्छता एवं बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है! एसएमसी मीटिंग के माध्यम से एवं पीटीएम के द्वारा स्कूल के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल लगातार प्रयासरत हैं। Farewell In Primary School Bichpadi